कुछ वक़्त पहले तक Bollywood की फ़िल्में कुछ कमाल नहीं दिखा पा रही थीं वहीं अब तो ऐसा हाल है कि वर्ल्डवाइड ‘टाइगर’ का तूफान सा आ गया है। सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म ‘Tiger 3’ Diwali के मौके पर सिनेमाघरों में आ चुकी है। एक्शन से भरपूर फिल्म ने फैन्स को त्योहार सेलिब्रेट करने का एक और मौका दे दिया। ‘Tiger 3’ दिवाली पर सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।
सलमान खान की एंट्री पर तालियों और सीटियों से गूंज उठा हॉल
फिल्म ‘Tiger 3’ की स्क्रीनिंग सुबह 6 बजे से ही शुरू गई थी और इसे रिस्पॉन्स भी ज़बरदस्त मिला। जैसे ही सलमान खान एंट्री करते हैं, हॉल तालियों और सीटियों से गूंज उठा। केवल देश ही नहीं दुनियाभर में फिल्म का डंका बजा है। पहले दिन यानी 12 नवंबर के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आधिकारिक आंकड़े आ गए हैं जो कि ज़बरदस्त हैं। ‘Tiger 3’ ने पहले दिन अंतरराष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर 94 करोड़ की कमाई की। 100 करोड़ से फिल्म कुछ ही दूर रह गई। यह आंकड़ा फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी यशराज फिल्म्स ने शेयर किया।
विदेशों में हाईएस्ट ओपनिंग वाली फिल्म बनी ‘Tiger 3’
YRF ने पोस्टर के साथ यह बताया कि हिंदी सिनेमा के इतिहास में ‘Tiger 3’ सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। साथ ही यह विदेशों में हाईएस्ट ओपनिंग वाली फिल्म भी बन गई है। ‘Tiger 3’ ने भारत में 44 करोड़ नेट (52 करोड़ ग्रॉस) और अंतरराष्ट्ररीय मार्केट में 41 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म का कुल ग्रॉस 94 करोड़ हो गया है।
History created on Diwali day! Love pouring in from all across the globe ❤️
Watch #Tiger3 at your nearest big screen in Hindi, Tamil & Telugu.
Book your tickets now – https://t.co/K36Si5lgmp | https://t.co/RfOSuJumYF #YRF50 | #YRFSpyUniverse pic.twitter.com/cipJv8utaj
— Yash Raj Films (@yrf) November 13, 2023
सलमान की अभी तक सबसे बड़ी फिल्म
‘Tiger 3’ सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, सलमान खान की टॉप 5 ओपनर्स, ‘टाइगर 3’ 43 करोड़, ‘भारत’ 42.30 करोड़, ‘प्रेम रतन धन पायो’ 40.35 करोड़, ‘सुल्तान’ 36.54 करोड़, ‘टाइगर जिंदा है’ 34.10 करोड़।
यह भी पढ़ें – पति के संग Katrina Kaif ने घर में किया दिवाली पूजन
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है