Hajj 2023: इस बार यात्रियों को अपने खर्चे पर करनी होगी हज यात्रा, नहीं मिलेगा खाने-पीने का पैसा

0
305

महंगाई के साथ साथ अब Hajj पर जाने के लिए भी आपको मोटी रकम खर्च करनी पड़ेगी। इस बार केंद्रीय Hajj कमेटी ने Hajj यात्रियों को दी जाने वाली सुविधा में कटौती कर दी है। Hajj यात्री को अब Hajj के दौरान खाने-पीने व अन्य खर्च के लिए राशि लेकर जानी होगी। Hajj कमेटी की ओर से प्रत्येक हज यात्री को सऊदी अरब में खाने-पीने के लिए 2100 सऊदी रियाल (46 हजार रु) दिए जाते थे।

Hajj यात्रियों को इस बार अल्लाह के घर का दीदार करने में ज्यादा रुपए देने पड़ेंगे। इस बार हज यात्रियों को पिछले साल की तुलना में अजीजिया कैटेगरी में 50 हजार से अधिक राशि देनी पड़ेगी। अजीजिया कैटेगरी वाले Hajj यात्रियों को इस बार चार लाख से अधिक राशि लगेगी। हालांकि अब तक सऊदी रियाल की कीमत निर्धारित नहीं हुई है। वर्तमान में प्रति रियाल की कीमत 22 रुपए है। इसमें बढ़ोतरी की संभावना है। Hajj कमेटी के अधिकारियों के अनुसार हज आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 मार्च है। इसके बाद ही Hajj यात्रा की राशि तय होगी।

Hajj यात्रियों को यह राशि एयरपोर्ट पर Hajj यात्रा से पहले ही कमेटी दे देती है, ताकि यात्रियों को हज के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं हो। लेकिन केंद्रीय हज कमेटी ने इस पर रोक लगा दी है। अब यात्रियों को खाने-पीने के लिए राशि अपने साथ ही लेकर जाना पड़ेगा। साथ ही Hajj यात्रियों को इस बार हज के दौरान जानवर की कुर्बानी के लिए भी राशि अधिक देनी होगी। इस बार कुर्बानी के लिए यात्रियों को 16775 रुपए से अधिक राशि देनी पड़ेगी।

इस बार अजीजिया कैटेगरी में केंद्रीय हज कमेटी ने ग्रीन कैटेगरी को भी खत्म कर दिया है। अब हज यात्री सिर्फ अजीजिया कैटेगरी में ही Hajj का सफर करेंगे। इस कैटेगरी में Hajj यात्रियों को मक्का से करीब दस किलोमीटर की दूरी पर ठहरना पड़ेगा। वहीं, ग्रीन कैटेगरी में मक्का से छह सौ मीटर की दूरी पर हज यात्रियों को ठहराया जाता था।

यह भी पढ़ें – CM Yogi का विपक्ष को जवाब, बोले – ‘माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे’

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है