Bollywood में एक्टर Ayushmann Khurrana जब भी किसी फिल्म में काम करते हैं तो कुछ नया कमाल करके दिखाते हैं। Ayushmann Khurrana की सफल फिल्म ‘Dream Girl’ साल 2019 में रिलीज़ हुई थी। अब ‘Dream Girl 2’ भी जल्द ही देखने को मिलेगी। मेकर्स ने ‘Dream Girl 2’ की जब घोषणा की तो एक मज़ेदार वीडियो शेयर किया जिसमें Ayushmann Khurrana कहते हैं कि फिल्में डीवीडी पर दिखा रहे हैं फिर भी नहीं चल रही हैं। ‘Dream Girl 2’ में पहली बार Ayushmann और Ananya Panday की जोड़ी नज़र आएगी।
इन दिनों Bollywood की कई फिल्में बायकॉट ट्रेंड का सामना कर रही हैं। साउथ फिल्मों से उनकी तुलना हो रही है। ऐसे में ‘Dream Girl 2’ क्या कमाल दिखाएगी ये तो वक़्त ही बताएगा। बता दें कि ‘Dream Girl 2’ के निर्देशक राज शांडिल्य हैं जिन्होंने पहले पार्ट को भी निर्देशित किया था। इस फिल्म की निर्माता एकता कपूर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, स्टूडियोज में ही मथुरा और आगरा के सीन को रीक्रिएट किया जाएगा।
‘Dream Girl 2’ अगले साल 29 जून को ईद के मौके पर आएगी। ‘Dream Girl’ में Ayushmann Khurrana एक कॉल सेंटर में काम करते हैं जहां वो लड़की की आवाज में बात करते हैं जिसे वो पूजा नाम देते हैं। जारी किए गए वीडियो में Ayushmann कहते हैं कि ‘इस बार ईद पर पूजा होगी।’
View this post on Instagram
Video की शुरुआत में Ayushmann Khurrana खड़े हैं और बॉलीवुड के ट्रेडिंग विषयों का जिक्र होता है जिसमें साउथ वर्सेस नार्थ की बहस, बॉलीवुड फिल्मों का फ्लॉप होना, बायकॉट कल्चर शामिल है। Ayushmann ने Video को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ‘आपकी ड्रीम गर्ल फिर से आ रही है, मिलिए पूजा से 29 जून 2023 को ईद पर।’
यह भी पढ़ें – Kapil Sharma Show छोड़ने के बाद, सड़क पर ये काम करने को मजबूर हुए Sunil Grover
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है