सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले बैंकर आदित्य पुरी जल्द छोड़ने वाले हैं अपनी पोस्ट

देश दुनिया में अधिकांश वक़्त पैसों का हिसाब रखने और लेन देन करने वाले बैंकर कितना वेतन पातें हैं इस बात का अंदाज़ा आपको नहीं होगा। भारत के सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC) के मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य पुरी वित्त वर्ष 2019-20 में सबसे ज्यादा पैसा पाने वाले बैंकर बनकर उभरे हैं। उन्हें वेतन और भत्तों के रूप में 18.92 करोड़ रुपये मिले जो उससे पिछले वर्ष की तुलना में 38 फीसदी अधिक है।

कोरोना काल में सुरक्षा हुई महंगी, अब सैनिटाइजर पर लगेगा 18% GST

एचडीएफसी बैंक (HDFC) के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर आदित्य पुरी (70 साल की उम्र) अक्टूबर में रिटायर होने जा रहे हैं। बता दें कि आदित्य पुरी वित्त वर्ष 2019-20 में सबसे अधिक पैसा प्राप्त करने वाले बैंकर रहे। पिछले वित्त वर्ष में उन्हें वेतन और भत्तों के रूप में 18.92 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। इसका मतलब है कि पुरी को पिछले वित्त वर्ष में 2018-19 के मुकाबले 38 फीसद अधिक वेतन और भत्ते मिले। HDFC Bank की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक पुरी को वित्त वर्ष 2019-20 में स्टॉक ऑप्शन्स से 161.56 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय हुई। 2018-19 में उन्हें स्टॉक ऑप्शंस से 42.20 करोड़ रुपये मिले थे।

आदित्य पुरी के रिटायर होने के बाद उनके उत्तराधिकारी कौन होगा इस बात का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि उनका पसंदीदा उम्मीदवार बैंक का ही एक अधिकारी है, जो पिछले 25 साल से बैंक से जुड़ा है। बता दें कि बैंक को इस मुकाम पर पहुंचाने का श्रेय मुख्य रूप से पुरी को दिया जाता है। यही वजह है कि देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक के प्रमुख पुरी के उत्तराधिकारी को लेकर बैंकिंग और इंडस्ट्री में काफी अधिक उत्सुकता है।

भारतीय अर्थव्यवस्था सामान्य स्थिति की तरफ लौटने के देने लगी है संकेत

इस साल की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि बैंक ने संभावित उत्तराधिकारी के लिए दो आंतरिक उम्मीदवारों शशिधर जगदीशन और कैजाद भरूचा और सिटी बैंक के सुनील गर्ग के नामों को शॉर्टलिस्ट किया है। बैंक ने जून में कहा था कि उसने पुरी के उत्तराधिकारी के लिए आरबीआई को तीन नाम भेजे हैं। पुरी ने कहा है, ”हमारे द्वारा दिए गए नामों में से अब उत्तराधिकारी के चयन का काम आरबीआई का है।” बकौल पुरी उत्तराधिकार बैंक के लिए समस्या नहीं है।

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है