Bollywood के सितारे हों या आम इंसान उसकी हरकतें ही उसके बारें में बताती हैं कि उसका दिल आख़िर है कैसा। एक्टर Ranveer Singh इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सर्कस’ (Cirkus) के प्रमोशन में बिजी हैं। उनकी यह फिल्म 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार। फिल्म प्रमोशन के दौरान हाल ही में Ranveer Singh ने मुंबई में मलाड मस्ती प्रोग्राम में भाग लिया। इस दौरान उन्हें देखने के लिए फैन्स की भारी भीड़ मौजूद थी।
Ranveer Singh हमेशा की तरह इस बार भी फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहे, लेकिन उन्होंने इवेंट के दौरान कुछ ऐसा किया, जिसकी हर कोई तारीफ करते नहीं थक रहा है। फिल्म सर्कस का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है। यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही इस फिल्म में Ranveer Singh के साथ जैकलीन, पूजा हेगड़े और वरुण शर्मा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इनके अलावा, फिल्म में राजपाल यादव और जॉनी लीवर के फनी अंदाज को भी देखने को मिलेगा।
दरअसल, सोशल मीडिया पर Ranveer Singh की एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो दिखाई दे रहा है कि Ranveer Singh जैसे ही अपने प्रमोशनल इवेंट में फैंस का मनोबल हाई करने के बाद जब वे बाहर निकल रहे थे तभी उन्होंने देखा कि एक बच्चा रो रहा है। वह भीड़ में फंसा हुआ और काफी डरा हुआ है। ऐसे में Ranveer Singh ने बिना देरी किए उस बच्चे को तुरंत गोद में लिया और उसे सीने से लगाकर शांत कराया। इसके बाद उसे अपने साथ लेकर भीड़ से बाहर निकल गए।
View this post on Instagram
Ranveer Singh के फैन क्लब ने उनका वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। इस वीडियो को देख कर रणवीर के फैंस काफी खुश हैं। वीडियो देखने के बाद फैंस Ranveer Singh की तारीफ करते हुए उन्हें सुपर स्टार कह रहे हैं। इसके अलावा कईयों ने कहा कि वहीं बॉलीवुड के असली हीरो हैं।
यह भी पढ़ें – तवांग झड़प पर बोले Rajnath Singh, China को हमारी सेना ने पीछे जाने पर किया मजबूर
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है