10 साल बाद टूटा रिश्ता

साल 2020 ने हम सबकी जिंदगियों को बदल दिया है। कोरोना वायरस के दौरान लगे लॉकडाउन में किसी की जिंदगी में अच्छे बदलाव आए हैं तो किसी की जिंदगी में बुरे बदलाव आए हैं। ऐसा ही एक बहुत बड़ा बदलाव आया है एक्ट्रेस पूजा गौर औऱ राज सिंह की जिंदगी में। टीवी के लॉन्ग टाइम कपल पूजा गौर और राज सिंह का ब्रेकअप हो गया है। दोनों ही टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे हैं। दोनों करीब 10 साल से एक-दूसरे को डेट कर रह थे।

पूजा और राज के रिश्ते को लेकर कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे। कई रिपोर्ट्स में ये दावा भी किया जा रहा था कि दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है। इन सबके बीच बुधवार को पूजा ने इन सभी कयासों पर विराम लगाते हुए ये साफ कर दिया कि राज से उनका 10 साल पुराना रिश्ता टूट चुका है। पूजा ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिससे ये साफ हो गया है कि पूजा और राज का रिश्ता अब टूट चुका है। उन्होंने कहा कि हम हमेशा दोस्त रहेंगे और ये कभी नहीं बदलेगा।  पूजा और राज के ब्रेकअप की न्यूज़ और उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है।

पूजा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए अपने पोस्ट में लिखा है, ‘2020 में कई सारे बदलाव हुए हैं। कुछ अच्छे और कुछ बुरे.. पिछले कुछ महीनों से मेरे और राज के रिलेशन को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे। मुश्किल फैसले लेने में थोड़ा वक्त लगता है। इसलिए, मैं इस बारे में बात करने से पहले कुछ समय लेना चाहता थी। राज और मैंने अपने रास्ते अलग करने का फैसला कर लिया है’।

‘अब भले ही जिंदगी हमें अलग-अलग रास्तों पर पर आगे ले जाएगी, लेकिन हमारे दिल में एक-दूसरे के लिए बहुत सम्मान है और वो हमेशा रहेगा। मैं हमेशा उसके अच्छे के लिए दुआ करूंगी, क्योंकि उसका मेरे जीवन में बहुत गहरा प्रभाव रहा है और मैं हमेशा उसकी आभारी रहूंगी। हम दोस्त बने रहेंगे और ये कभी नहीं बदलेगा। ‘मुझे ये सब बताने में हिम्मत और वक्त लगा है। अभी मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि शुक्रिया ऐसे वक्त में हमारी प्राइवेसी का ख्याल और इज्ज़त रखने के लिए’।

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है