बॉलीवुड एक्ट्रेस और क्रिकेटर में दोस्ती होना या शादी होना कोई बड़ी बात नही मानी जाती है। काफी वक़्त से ही ये देखा गया है कि इनकी दोस्ती इतनी चर्चित होती है कि बात शादी तक पहुंच जाती है। कभी क्रिकेटर अजय जडेजा और बॉलीवुड की धक-धक गर्ल Madhuri Dixit का भी अफेयर बहुत चर्चित हुआ था। बात यहां तक पहुंची की शादी के भी कयास लगाए जाने लगे थे लेकिन फिर इनकी शादी हो नही सकी।
कभी इस एक्ट्रेस ने भी दिया था क्रिकेटर को दिल, जानें
कई दशकों से बॉलीवुड और क्रिकेट की दुनिया का पुराना नाता है और ये आगे भी बरकरार रहने वाला है। अक्सर कोई ना कोई क्रिकेटर किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट कर रहा होता है और अचानक दोनों की शादी की भी खबरें सुनने को मिल जाती हैं। फिर बात चाहे छोटे नवाब यानि सैफ अली खान के माता-पिता शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी की प्रेम कहानी की हो या विराट कोहली-अनुष्का शर्मा की शादी की। बता दें कि 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस Madhuri Dixit और टीम इंडिया के हैंडसम उप-कप्तान अजय जडेजा की प्रेम कहानी भी काफी दिलचस्प रही। उस दौर में दोनों के नाम की खूब चर्चा हुआ करती थी। जहां एक तरफ Madhuri Dixit की अदाओं पर पूरा हिंदुस्तान मरता था तो वहीं दूसरी तरफ अजय पर भी लाखों लड़कियां फिदा थीं, मगर सब को छोड़ दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे। दरअसल, दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत एक मैग्जीन के फोटोशूट के दौरान हुई। जडेजा और Madhuri Dixit साथ में एक फेमस मैग्जीन के कवर पेज पर नजर आए जिसके बाद उनके अफेयर की चर्चा होने लगी।
दोनों एक-दूसरे के प्यार में पागल थे और साथ में जीवन बिताने का फैसला भी कर चुके थे, मगर जैसा कि अक्सर प्यार करने वालों के साथ होता है, परिवार की तलवार बीच में आ गई। खबरों की मानें तो अजय जडेजा का परिवार दोनों के रिश्ते के खिलाफ था, क्योंकि जडेजा एक शाही परिवार से हैं और Madhuri Dixit एक मिडिल क्लास गर्ल, इसी वजह से जडेजा का शाही परिवार दोनों की शादी के खिलाफ था। परिवार के साथ जडेजा भी बगावत नहीं कर पाए और दोनों का रिश्ता धीरे-धीरे दम तोड़ने लगा। बाद में साल 1999 में अजय जडेजा पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा और उन्हें मैच फिक्सिंग का दोषी करार दिया गया। इस घटना से पूरा देश उनके खिलाफ हो गया था, जिसके बाद Madhuri Dixit ने भी जडेजा का साथ छोड़ दिया, क्योंकि अब Madhuri Dixit का परिवार भी इस रिश्ते के खिलाफ हो चुका था।
यह भी पढ़ें – B’Day Special : रिएलिटी शो के ऑडिशन में सेलेक्ट होकर ‘Taapsee Pannu’ पहुंची थीं बॉलीवुड
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है