फिल्म ‘Don 3’ में Ranveer Singh का नाम सामने आ चुका है अब इंतज़ार है तो एक्ट्रेस के नाम का…फिल्म का टीजर सामने आ गया है जिसमें रणवीर सिंह को कन्फर्म किया गया। हाल ही में ऐसी खबरें आईं कि कियारा आडवाणी को अप्रोच किया गया है लेकिन अब वह नहीं बल्कि कोई और एक्ट्रेस हो सकती हैं।
फैन्स फिल्म ‘Don 3’ का काफी समय से इंतज़ार कर रहे थे। ‘डॉन’ और ‘डॉन 2’ में शाहरुख खान ने लीड रोल किया। इसके अगले पार्ट में रणवीर सिंह होंगे। सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के फैन्स को इससे निराशा भी हुई। बहरहाल अब रणवीर सिंह के अपोजिट एक्ट्रेस को लेकर तमाम कयास लग रहे हैं। बहरहाल अगर कृति सेनन ‘Don 3’ में होती हैं तो यह पहली बार होगा जब वह रणवीर सिंह के साथ काम करेंगी। उनकी जोड़ी को पर्दे पर देखना दिलचस्प होगा।
फरहान अख्तर और निर्माता रितेश सिधवानी के साथ कृति सेनन की मुलाकात का एक वीडियो वायरल हो रहा है। फरहान और रितेश की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट ने डॉन फ्रेंचाइजी को प्रोड्यूस किया है। वीडियो में कृति सेनन एक्सेल एंटरटेनमेंट की बिल्डिंग से निकलती हैं और अपनी कार की तरफ बढ़ती हैं। कार में बैठने से पहले वह पपराजी को पोज़ देती हैं। कृति ने ब्लू कलर के फुल टी-शर्ट के साथ डेनिम शॉर्ट्स और स्नीकर्स पहने हैं।
इस वीडियो को वरिंदर चावला ने शेयर किया है। कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ‘Don 3’ को लेकर कमेंट करने लगे। एक यूज़र ने लिखा, ‘लेडी डॉन।’ एक यूज़र ने कहा, ‘Don 3’, एक अन्य ने लिखा, ‘डॉन 3? रोमा के किरदार में उन्हें देखना पसंद करेंगे।’
यह भी पढ़ें – Rahul Gandhi ने मचाई धूम, जैकेट और बूट में हैंडसम बनकर बाइक से लद्दाख दौरे पर निकले
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है