बड़े ही अरमानों से दक्षिण अफ्रीका से चीतों को मध्य प्रदेश के Kuno National Park में लाया गया था लेकिन लगता है चीतों को भारत देश की आबोहवा कुछ रास नहीं आ रही है। आज एक और चीते की मौत हो गई है। बता दें कि तीन महीने में ये तीसरी मौत है। इससे पहले अप्रैल में अफ्रीका से लाए गए चीते उदय की मौत हो गई।
Kuno National Park में पिछले तीन महीनें के भीतर ये तीसरे चीते की मौत है। पहला चीता नामीबिया से लाया गया था और दूसरा दक्षिण अफ़्रीका से। दोनों ही चीतों की मौत की वजह बीमारी बताई जा रही है। बता दें कि नामीबिया की चीता साशा की मौत मार्च में हो गई थी। जबकि अप्रैल में दक्षिण अफ़्रीका से लाए गए चीते उदय की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मौत के दो दिन पहले ही उसका नाम उदय रखा गया था। बताया गया कि चीता उदय रविवार (7 मई) सुबह 9 बजे बीमार हुआ था। 11 बजे उसका इलाज शुरू किया गया। दोपहर को 4 बजे उसकी मौत हो गई।
साउथ अफ्रीका से बीते 18 फरवरी को Kuno National Park लाए गए 12 चीतों में से तीन नर चीतों को 17 अप्रैल को क्वारंटीन बाडे़ से बड़े बाडे़ में छोड़ दिया गया था। वहीं 18 अप्रैल और 19 अप्रैल को शेष 9 चीतों को भी कूनो के बड़े बाडे़ में रिलीज़ कर दिया गया था। नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से Kuno National Park में 20 चीते लाए गए थे जिसमें अब 17 बचे हैं। बता दें कि अप्रैल महीने में क्वारंटाइन पीरियड पूरा होने के बाद अफ्रीकी चीतों को बडे़ बाडे़ से खुले जंगल में रिलीज कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें – धक्के मारकर हुई Pakistan के पूर्व PM Imran Khan की गिरफ़्तारी
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है