बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले Female और Male Cricketers को दिया जाएगा पुरस्कार: ICC
खेल के मैदान में कोई भी प्लेयर हो पूरी मेहनत करके यही चाहता है की वो जीत हासिल करे लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद जीत सिर्फ एक ही टीम की होती है, लेकिन अब कोई भी टीम हो अच्छा परफॉर्म करने वाले हर प्लेयर को अवॉर्ड दिया जाएगा। भारत के Senior off spinner आर अश्विन और wicket keeper बल्लेबाज ऋषभ पंत को International Cricket Council के नए महीने के Best player के अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। अश्विन और पंत के अलावा भारत के मोहम्मद सिराज और टी नटराजन भी इस Award की दौड़ में हैं। इन सभी ने Australia में Test series में ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
पैटरनिटी लीव से लौटे Kohli, जल्द ही सिरीज़ खेलते आएंगे नज़र
ICC ने कहा कि पूरे साल हर फॉर्मेट में Outstanding Performance करने वाले Female and male cricketers को यह पुरस्कार दिया जाएगा। जनवरी महीने के लिए इंग्लैंड के कप्तान जो रूट, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज Steve smith, अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज, दक्षिण अफ्रीका के मरिजाने काप और नादिन डे क्लेर्क और पाकिस्तान की निदा डार भी दौड़ में हैं। बता दें कि ICC ने कहा कि फैन्स को हर महीने Online voting के लिए इनवाइट किया गया है। Online vote के अलावा एक स्वतंत्र ICC Voting Academy भी बनाई गई है जिसमे पूर्व खिलाड़ी, प्रसारक और पत्रकार शामिल होंगे।
ICC General Manager Geoff Allardice ने कहा कि ICC महीने के बेस्ट खिलाड़ी के अवॉर्ड के जरिए फैन्स से जुड़ने का सुनहरा अवसर मिलेगा जो अपने Favorite cricketer के प्रदर्शन की इस रूप में तारीफ कर सकेंगे। हर केटेगरी के लिए 3 नॉमिनेशन ICC की पुरस्कार नामांकन समिति तय करेगी। Voting Academy ईमेल से अपने वोट देगी जो कुल वोट का 90% होगा। महीने के पहले दिन ICC से Registered fans अपने वोट ICC की Website पर डाल सकेंगे जो कुल वोट का 10% होगा। विजेता की घोषणा महीने के दूसरे सोमवार को की जाएगी।
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं