Rishabh Pant के फैन हैं ये एक्टर्स, अचानक मिलने पहुंचे अस्पताल

0
229

Indian cricketer Rishabh Pant को भले ही सारी दुनिया न जानती हो लेकिन Cricket के शौकीन उनके फैंस उन्हें ज़रूर पसंद करते हैं। 30 दिसंबर को Rishabh Pant के साथ हुए हादसे ने उनके फैंस और परिवारवालों को परेशानी में डाल दिया। Rishabh Pant के एक्सीडेंट के बाद उनका हाल जानने देहरादून के अस्पताल पहुंचे अभिनेता Anil Kapoor, उनके साथ Anupam Kher भी पहुंचे थे।

अस्पताल पहुंचे दोनों अभिनेताओं ने बताया कि, हमनें ऋषभ और उनकी मां से मुलाकात की है, ऋषभ की हालत अब स्थिर है। दोनों अभिनेताओं ने लोगों से Rishabh Pant के लिए प्रार्थना करने की भी बात कही। अस्पताल से बाहर आने पर दोनों अभिनेताओं ने बताया कि, हमने उनसे बात की और उन्हें खूब हंसाया। बता दें कि, शुक्रवार की सुबह ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया था। इस एक्सीडेंट में पंत को काफी चोटें आई थीं।

Rishabh Pant को देखने पहुंचे Anil Kapoor और Anupam Kher ने बताया कि, वो पंत के फैन हैं इसलिए उन्हें देखने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। एक सवाल का जवाब देते हुए अनुपम खेर ने कहा कि, ” हम एक फैन की तरह उनसे मिलने गए थे, हॉस्पिटल की लॉबी में बैठे थे किसी डॉक्टर ने पहचाना तो हमें उनसे मिलने दिया गया, क्योंकि हमने मास्क लगा रखा था इसलिए हमें कोई पहचान नहीं पा रहा था”

अस्पताल से बाहर निकलने के बाद दोनों अभिनेताओं ने Rishabh Pant के जल्द से जल्द सेहतमंद होने के लिए लोगों से दुआ करने की अपील की। उन्होंने लोगों को गाड़ी को कम रफ्तार में चलाने की भी सलाह दी। अनिल कपूर ने कहा कि, हम दुआ करते हैं, वो जल्दी से स्वस्थ्य हो जाएं और मैदान पर वापसी करें। पत्रकारों से बात करते हुए खेर ने कहा कि, हमें ऐसे वक्त पर देखने जाना चाहिए।

पंत अभी ठीक बताए जा रहे हैं। BCCI  ने कहा कि, हालत स्थिर होने के कारण उन्हें कहीं और शिफ्ट करने का प्लान नहीं है। डॉक्टरों ने बताया था कि, उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ है, माथे और घुटनों में भी चोट आई है। हलांकि ऋषभ की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें – PM Modi की मां Heeraben Modi के निधन पर, सितारों ने भी दी श्रद्धांजलि

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है