इस संसार में जो आया है उसे एक न एक दिन जाना है लेकिन किसी का भी कम उम्र में जाना चिंता और परेशानी की वजह बन जाता है। फिल्म दुनिया से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है कि कन्नड़ सिनेमा के सर्व विख्यात अभिनेता व अपने अभिनय से खास पहचान स्थापित करने वाले Puneeth Rajkumar का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
Puneeth Rajkumar की स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए उन्हें बैंगलुरु के बिक्रम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उन्होंने शुक्रवार को 46 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। वहीं जैसे ही उनके निधन की खबर सामने आई तब से उनके फैंस उन्हें श्रद्धांजली दे रहे हैं। सभी ने उनके जल्द से जल्द दुरूस्त होने की कामना की थी। इससे साफ जाहिर होता है कि उनके चाहने वालों के बीच उनको लेकर किस कदर स्नेह व्याप्त है। अपने उम्दा अभिनय के दम पर आज न जाने वे कितने ही लोगों के दिलों पर राज करते हैं।
Puneeth Rajkumar के निधन की खबर से फैंस को बड़ा झटका लगा है। हालांकि उनके निधन की अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। हालांकि सिनेमा एक्सप्रेस ने इस बात की पुष्टी की है।
यह भी पढ़ें – कैथोलिक धर्मगुरु Pope से पहली बार मुलाक़ात करेंगे PM Modi
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है