‘Bigg Boss 16’ के विनर को होगा भारी नुकसान, मेकर्स ने घटाई Prize Money

0
190

टीवी का सबसे ज़्यादा पसंद किया जाने वाला शो ‘Bigg Boss’ अब ख़त्म होने वाला है। शो के फिनाले में अब बस दो ही दिन बचे हैं। ऐसे में हर कोई विनर का नाम जानने के लिए बेताब है। हर बार की तरह ही इस बार भी विनर कोई एक ही बनेगा लेकिन इस बार विनर को Prize Money बहुत कम मिलेगी। दरअसल Bigg Boss ने 16वे सीजन की Prize Money में 78.2 फीसदी की कटौती कर दी है।

सलमान खान का फेमस रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ अब अपने अंतिम चरण पर पहुंच गया है। फिलहाल इस साल ‘Bigg Boss 16’ का खिताब जीतने वाले कंटेस्टेंट का नाम तो कोई नहीं बता सकता। लेकिन, इस बात की जानकारी जरूर सामने आ रही है कि इस बार विनर को कितनी प्राइज मनी मिल सकती है। महंगाई के साथ-साथ प्राइज मनी में भी इज़ाफा होता है। लेकिन ‘बिग बॉस’, एक ऐसा रिएलिटी शो है, जहां हर गुजरते सीजन के साथ प्राइज मनी घटती जा रही है।

‘Bigg Boss 16’ के विजेता को इस बार महज 21 लाख 80 हजार रुपये ही मिलने वाले हैं। हालांकि, पिछले तीन सीजन्स की ही तरह इस सीजन की भी प्राइज मनी 50 लाख रुपये ही थी। लेकिन, साथी कंटेस्टेंट को बचाने के चक्कर में घरवालों ने प्राइज मनी का कुछ हिस्सा कुर्बान कर दिया। इतना ही नहीं, घरवालों ने प्राइज मनी को दोबारा कमाने का मौका भी गवा दिया। ऐसे में अब शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, शालिन भनोट, प्रियंका चाहर चौधरी और एमसी स्टेन में से जो कोई भी इस सीजन का विजेता बनेगा उसे 21.80 लाख रुपये से ही संतोष करना पड़ेगा।

आपको यह बात जानकर हैरानी होगी की पहले पांच सीजन के विजेताओं को एक करोड़ रुपये की धनराशि मिली थी। वहीं, अगले छह सीजन यानी ‘बिग बॉस 6’ से लेकर ‘बिग बॉस 12’ तक विजेताओं ने 50 लाख रुपये जीते थे। वहीं, आज ये रकम कुछ लाख तक सीमट कर रह गई है। ‘बिग बॉस’ ने 16वे सीजन की प्राइज मनी में 78.2 फीसदी की कटौती कर दी है।

यह भी पढ़ें – चुनाव से पहले CM Gehlot ने भी चला योगी दांव, महंगाई से राहत दिलाने वाला किया ऐलान 

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है