फिल्म ‘3 Idiots’ का पार्ट-2 बनने की ख़बर का सच आया सामने, Aamir Khan ने कही ये बात…

0
220

Bollywood के मिस्टर परफेक्शनिस्ट, Aamir Khan की फिल्म ‘3 Idiots’ को काफी पसंद किया गया था। सभी फैंस उम्मीद कर रहे थे कि शायद इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी बने। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट काफी वायरल हो रहा था, जिस में आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी नज़र आ रहे थे। इस तस्वीर को देख हर कोई यही कह रहा था कि 3 Idiots के सीक्वल की तैयारी हो रही है। वहीं अब हक़ीक़त भी सामने आ गई है।

सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट वायरल होने पर करीना कपूर खान से लेकर बोमन ईरानी और जावेद जाफरी तक ने इस पर रिएक्ट किया था। हालांकि इस बीच इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की सच्चाई सामने आई है। बता दें कि ये 3 Idiots के सीक्वल से जुड़ा नहीं है, बल्कि एक विज्ञापन है। दरअसल आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी का ये वीडियो ड्रीम 11 का विज्ञापन हैं।

ऐड में दिख रहा है कि ये तीनों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, जहां क्रिकेट की भी बात हो रही है। ये तीनों कहते हैं कि आज कल क्रिकेटर्स एक्टिंग बहुत कर रहे हैं। ऐसे में अब इन्होंने भी प्लान किया है कि अब एक्टर्स क्रिकेट खेलना शुरू करेंगे। वीडियो में कई फनी मूमेंट्स हैं और इन तीनों के अलावा कई क्रिकेटर्स भी नजर आते हैं। वीडियो में दिख रहा है कि ये तीनों क्रिकेटर्स की खिल्ली उड़ाते हैं तो क्रिकेटर्स इनके साथ मस्ती करते हैं। वहीं आखिर में आमिर कहते हैं कि अब क्रिकेटर्स और एक्टर्स आमने सामने होंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by R. Madhavan (@actormaddy)

जानें, विज्ञापन में क्या है

वीडियो में दिख रहा है कि एक पत्रकार अपने साथी से कहता है- ‘3 इडिट्स का सीक्वल आ रहा है, लिख के ले ले।’ इसके बाद आमिर , माधवन और जोशी कहते दिखते हैं- ‘मैं जानता हूं कि आप लोग क्या सोच रहे होंगे कि हम एक्टर्स, क्रिकेटर्स की ड्रेस में क्या कर रहे हैं। वो क्या है न कि क्रिकेटर्स एक्टिंग ज्यादा करने लगे हैं। जब भी टीवी खोलो तो दिखता है कि ये मैं कर लेता हूं, वो मैं कर लेता हूं। तो हमने सोचा कि ये लोग एक्टिंग में बिजी हैं तो क्रिकेट हम कर लेते हैं। देखिए ऐड में एक्टिंग कर कोई एक्टर नहीं बन जाता है। इसकी हर फिल्म 300 करोड़ के ऊपर जाती है, लेकिन एक्टिंग उनसे करवा रहे। ये लोग हमारी फील्ड में घुसकर ज्यादा ही उड़ रहे हैं, अब हम उनकी फील्ड में घुसेंगे। ओपन चैलेंज, जो जीता वो सिंकदर, जो हारा वो बंदर।’ वहीं वीडियो में आमिर, जोशी और माधवन के कमेंट्स पर क्रिकेट्स का रिएक्शन भी देखने को मिलता है, जिस में रोहित शर्मा, चहल आदि शामिल रहते हैं।

यह भी पढ़ें – योगी 2.0 का एक साल पूरा, CM Yogi बोले – UP अब नम्बर एक बनने की दौड़ में है

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है