कभी कभी फैंस कुछ ऐसी हरकत कर देते हैं जिन्हें देखकर हंसी रोक पाना बड़ा मुश्किल होता है। हाल ही में कुछ ऐसा ही Virat Kohli के साथ भी हुआ जिसे देखकर वो हस्ते हस्ते लोटपोट हो गए। Indian Premier League(IPL) 2022 के एलिमिनेटर मैच के आख़िरी के समय में एक आदमी सुरक्षाघेरा तोड़कर ज़बरदस्ती मैदान में घुस गया और दौड़कर Virat Kohli की तरफ आने ही वाला था कि तभी सिक्युरिटी में से एक आदमी ने उसे कंधे पर उठाया और मैदान से बाहर ले गया।
जानें, पूरा मामला
यह घटना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान हुई। आख़िरी वक़्त का मैच चल रहा था और आरसीबी की जीत लगभग तय नज़र आने लगी थी, तभी मैदान पर एक आदमी ज़बरदस्ती घुस गया। बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे Virat Kohli की तरफ वह दौड़कर आ ही रहा था, कि तभी सिक्युरिटी से करीब चार लोग उसकी तरफ दौड़े। सिक्युरिटी से एक शख्स ने मैदान पर जबर्दस्ती घुसने वाले आदमी को झट से अपने कंधे पर उठाया और मैदान से बाहर ले गया।
When the intruder towards Virat Kohli at Eden Gardens – VK couldn’t control his laugh seeing policeman’s reaction 😂 pic.twitter.com/Ctvw8fU4uy
— sohom ᱬ (@AwaaraHoon) May 26, 2022
यह भी पढ़ें – UP Budget 2022: जानें, Yogi सरकार ने किन लोगों पर की नज़रें इनायत
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है