जिस मकसद से Rahul Gandhi ने ‘Bharat Jodo Yatra’ शुरू की थी वो मकसद पूरा हुआ या नहीं ये तो वो ही जानते होंगे लेकिन अब ये यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है। कन्याकुमारी से चली कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ‘Bharat Jodo Yatra’ कल कश्मीर में समाप्त हो जाएगी। उससे पहले आज जम्मू-कश्मीर की रजधानी श्रीनगर स्थित लाल चौक पर वह तिंरगा फहराएंगे।
Rahul Gandhi दोपहर 12 बजे के करीब झंडोत्तोलन के लिए पहुंचे। उनकी सुरक्षा को देखते हुए पूरे इलाके को सील कर दिया गया था। बता दें कि कांग्रेस की ‘Bharat Jodo Yatra’ शनिवार को अपने अंतिम पड़ाव कश्मीर में दाखिल हुई और पार्टी नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी इस पदयात्रा में उनकी बहन Priyanka Gandhi Vadra और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती शामिल हुईं, जिन्होंने इसे ‘खुली हवा में सांस लेने की पहल’ करार दिया। Rahul Gandhi ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपुरा स्थित चुरसू से शनिवार सुबह करीब नौ बजकर 20 मिनट पर अपनी ‘Bharat Jodo Yatra’ फिर से शुरू की। एक दिन पहले पार्टी की ओर से सुरक्षा चूक का आरोप लगाने के बाद यात्रा को अनंतनाग जिले में अस्थाई रूप से रोक दिया गया था।
अवंतीपुरा में शनिवार को ‘Bharat Jodo Yatra’ के दौरान पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती और उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती और उनकी मां गुलशन नजीर भी Rahul Gandhi के साथ कदम से कदम मिलाकर चलती नजर आईं। महबूबा मुफ्ती की पार्टी के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में यात्रा में शामिल हुए। शनिवार को बड़ी संख्या में महिलाएं भी यात्रा में शामिल हुईं। नजीर ने केवल 10 मिनट तक पदयात्रा की जबकि महबूबा और उनकी बेटी Rahul Gandhi के साथ पदयात्रा करती हुई लेथपुरा तक गईं, जहां पर यात्रा चाय विराम के लिए रुकी।
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कश्मीर के लिए ताजा हवा के झोंके की तरह है, क्योंकि 2019 के बाद उसने इतनी बड़ी संख्या में लोगों को अपने घरों से निकलने का मौका दिया है।
यह भी पढ़ें – नहीं रहा Mughal Garden, अब कहिए ‘अमृत उद्यान’
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है