The Kerala Story को मिला ‘ए’ सर्टिफिकेट, 18 से कम उम्र वाले नहीं देख सकेंगे फिल्म

0
276

कई दिनों से फिल्म ‘The Kerala Story’ चर्चा में बनी हुई है। अब ये फिल्म 5 मई को रिलीज़ होगी। एक तरफ फिल्म ‘The Kerala Story’ को ट्रोल किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर सपोर्ट भी मिल रहा है। इस बीच फिल्म के सेंसर कट से जुड़ी जानकारियां सामने आई हैं। सबसे ज़रूरी बात ये है कि 18 से कम उम्र वाले इस फिल्म को नहीं देख सकेंगे।

सुदीप्तो सेन की निर्देशित फिल्म ‘The Kerala Story’ बीते कुछ दिनों से विवाद में बनी हुई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म ‘The Kerala Story’ को ए सर्टिफिकेट दिया है और फिल्म के करीब 10 सीन्स में कट लगवाए हैं। बताया जा रहा है कि केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन के इंटरव्यू सीन पर भी कट लगाया गया है। यही नहीं, बताया जा रहा है कि एक अन्य सीन जिसमें “सभी हिंदू देवताओं के डायलॉग और अनुचित संदर्भ” थे, उसे भी कथित तौर से हटा दिया गया है।

अभी तक की जानकारी के मुताबिक फिल्म को एक सर्टिफिकेट मिला है यानी ये फिल्म ए रेटिड हो गई है। बता दें कि अधिकतर मेकर्स नहीं चाहते कि उनकी फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिले। अब इस फिल्म को सिर्फ अडल्ट्स ही देख पाएंगे, यानी वे जिनकी उम्र 18 या उससे ज्यादा है। ए सर्टिफिकेट का मतलब होता है कि फिल्म में कुछ वॉयलेंस सीन्स, सेक्स सीन्स या बहुत अधिक गाली गलौच आदि हो सकती है।

यह भी पढ़ें – मिस वर्ल्ड बनने के बाद भी डिप्रेशन में आ गई थीं Priyanka Chopra, जानें वजह

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है