हो गई शादी, अब Ranbir – Alia की शादी का शगुन लेने घर पहुंचे किन्नर

0
616

कई दिनों के हंगामे के बाद Ranbir Kapoor और Alia Bhatt शादी के बंधन में बंध गए। शादी में न जाने कितनी रस्मे निभाई जाती है जिन्हें सभी पूरा करते हैं। शादी के बाद एक रस्म और भी होती है जो किन्नर निभाते हैं। जब भी किसी के घर में शादी होती है तो उनके यहां शगुन के लिए किन्नर ज़रूर आते हैं। वे नए जोड़े को अपना आर्शीवाद देकर वहां से नेग लेते हैं।

अब Ranbir Kapoor और Alia Bhatt की शादी का शगुन लेने भी किन्नर आ गए हैं। Ranbir के घर के बाहर उन्हें स्पॉट किया गया है। वह कह रहे थे कि उन्हें Ranbir Kapoor और Alia Bhatt की शादी का शगुन चाहिए। बॉडीगार्ड्स भी गेट पर खड़े होकर हंस रहे थे।

किन्नर कैमरा देखकर मस्त डांस कर रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस वीडियो पर ख़ूब कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ पूछ रहे हैं कि क्या मिला है इन्हें शगुन पर, तो कोई कमेंट कर रहा है कि ये तो आज ऑडी ही लेकर जाएंगे। तो वहीं कुछ फैंस ये भी कमेंट कर रहे हैं कि वह Ranbir Kapoor और Alia Bhatt को इन्हें नेग देते हुए देखना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें – गर्मी बढ़ते ही Delhi के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति हुई बाधित

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है