कड़ी मेहनत का फल आख़िरकार Yogi Adityanath को मिल ही गया और एक बार फिर से वो उत्तर प्रदेश के CM बन गए हैं। Yogi Adityanath ने एक बार फिर देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की कमान संभाल ली हैं। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने Yogi Adityanath को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
केशव प्रसाद और ब्रजेश पाठक ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। इससे पहले गुरुवार को लोकभवन में Yogi Adityanath को भारतीय जनता पार्टी विधायकों की बैठक में सर्वसम्मति से नेता चुना गया। इस मौके पर पर्यवेक्षक के तौर पर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास मौजूद रहे।
भाजपा विधायक दल की बैठक में सुरेश कुमार खन्ना ने Yogi के नाम का प्रस्ताव रखा जिस पर सभी विधायकों ने सहमति दे दी। उन्हें विधायक दल का नेता चुनने का प्रस्ताव नवीं बार विधायक चुने गए सुरेश खन्ना ने रखा। इसका अनुमोदन सूर्य प्रताप शाही, बेबी रानी मौर्य, रामनरेश अग्निहोत्री, सुशील शाक्य, नंदगोपाल नंदी ने किया।
यह भी पढ़ें – पिता के निधन पर न जाने के कारण भय और संकोच के नाते भी मां से बात नहीं कर पाया: Yogi Adityanath
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है