बिहार के उपमुख्यमंत्री Tejashwi Yadav के घर एक नन्ही परी आई है। सालों बाद लालू के परिवार में बच्चे की किलकारी गूंजी है ऐसे में सबकी ख़ुशी का अंदाज़ा लगाना मुश्किल है। Tejashwi Yadav हाल ही में पिता बने हैं। Tejashwi Yadav ने अपनी पुत्री का नाम तेजस्वनी रखा है। जिसकी जानकारी उन्होने ट्वीट कर दी है।
Tejashwi Yadav ने ट्वीट कर लिखा कि- प्यारी सी सुपुत्री के जन्म पर आप सभी ने अपना प्रेम, आशीर्वाद और शुभकामनाएँ देकर हमारी खुशियों को कई गुणा बढ़ाया, इसके लिए दिल की गहराइयों से आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार प्रकट करता हूं। बच्ची के दादा श्री @laluprasadrji जी ने बेटी का नाम “कात्यायनी” रखा है।
प्यारी सी सुपुत्री के जन्म पर आप सभी ने अपना प्रेम, आशीर्वाद और शुभकामनाएँ देकर हमारी खुशियों को कई गुणा बढ़ाया, इसके लिए दिल की गहराइयों से आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार प्रकट करता हूँ।
बच्ची के दादा श्री @laluprasadrjd जी ने बेटी का नाम “कात्यायनी” रखा है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 30, 2023
Tejashwi Yadav के पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और मां राबड़ी देवी अपनी पोती को देखने अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान राबड़ी ने बच्ची को गोद में ले रखा था। और वहां Tejashwi Yadav, उनकी पत्नी राजश्री और लालू यादव मौजूद थे। वहीं तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप ने सदन में लड्डू बंटवाए थे। वहीं Tejashwi Yadav की बहन और तेजस्वनी की बुआ रोहिणी आचार्या ने ट्विटर पर तस्वीरें पोस्ट की हैं। और लिखा है कि तू जानी जाएगी उनके नाम से, दुनिया जिन्हें पूजती है भक्ति भाव से।
Welcome my baby KATYAYANI ( कात्यायनी )
तू जानी जाएगी उनके नाम से.
दुनिया जिन्हें पूजती है भक्ति भाव से.. pic.twitter.com/DcVASgkg1U— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) March 30, 2023
यह भी पढ़ें – Indore के मंदिर में छत धंसने से कुएं में गिरे लोग
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है