हाल ही में Realme ने भारत में की अपनी लेटेस्ट Realme 8 Series लॉन्च। इस सीरीज में दो नए Realme मोबाइल्स फोन को उतारा गया है, Realme 8 Pro और Realme 8।
Realme की जो नई सीरीज है वो मौजूदा Realme 7 सीरीज की अपग्रेड है। दोनों ही फोन में सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ क्वाड कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है।
Realme 8 Pro में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है। वहीं, स्टैंडर्ड रियलमी 8 फोन 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर के साथ दिया गया है। दोनों फोन की काफी चीजों में फर्क हैं जैसे की प्रोसेसर, बैटरी और चार्जिंग कैपेसिटी। Realme 8 और Realme 8 Pro Android 11 कंपनी की लेटेस्ट Realme 2.0 कस्टम स्किन पर काम करेंगे।
WhatsApp पर आए इस लिंक पर क्लिक करते ही आपका Bank Account हो सकता है खाली
जानें, Realme 8 Seriesके स्मार्टफोन्स की पूरी डीटेल्स
Realme 8 Pro Specification
Display : 6.40 inch (1080×2400)
Processor : Qualcomm Snapdragon 720G
OS : Android 11
RAM : 6GB – 128 Storage
Front Camera : 16MP
Rear Camera : 108MP + 8MP + 2MP + 2MP
Battery : 4500mAh
Realme 8 Specification
Display : 6.40 inch (1080×2400)
Processor : Media Tek Helio G95
OS : Android 11
RAM : 4GB- 128 Storage
Front Camera : 16MP
Rear Camera : 64MP + 8MP + 2MP + 2MP
Battery : 5000mAh
भारत में Realme 8 के 4GB रैम +128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत रखी गई 14,999 रुपये। 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट की कीमत है 15,999 रुपये। वहीं, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले हाई-एंड वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। फोन को साइबर सिल्वर और साइबर ब्लैक कलर ऑप्शंस में दिया गया है।
Realme 8 Pro स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स में दिया गया है। 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले हाई-एंड वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। फोन इनफाइनाइट ब्लू, इनफाइनाइट ब्लैक और इल्यूमिनेटिंग येलो कलर में लॉन्च किया गया है।
Realme 8 और Realme 8 Pro की पहली सेल 25 मार्च को दोपहर के 12 बजे शुरू होगी। हैंडसेट्स की बिक्री Flipkart और Realme.com के जरिये होगी और ICICI कार्ड के जरिये पेमेंट कर ग्राहक 10 प्रतिशत का डिस्काउंट भी पा सकते हैं।
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है