HP ने भारत में नई नोटबुक “एचपी प्रोबुक 635 एयरो जी7” को लॉन्च कर दिया है इस नोटबुक की शुरुआती कीमत 74,999 रुपए है। ये नोटबुक 13.3 इंच का है और ये ‘प्रोबुक 635 एयरो’ मैग्नीशियम अलॉय से बना पहला प्रोबुक है, जिसमें मैग्नीशियम की लाइटनेस और एल्यूमीनियम की स्ट्रेंथ और स्लीकनेस का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है।
प्रोसेसर और ग्राफिक कार्ड के साथ पेश नया नोटबुक
इसमें इंटिग्रेटेड AMD रेडिऑन वेगा ग्राफिक्स के साथ AMD राइजन 4000 सीरीज मोबाइल प्रोसेसर हैं। आठ कोर से लैस, इस प्रोसेसर को तेज परफॉर्मेंस प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। बिजनेस यूजर्स 1TB तक के स्टोरेज को अपग्रेड करते हुए अपने AMD प्रो टेक्नोलॉजी के इसमें इंटिग्रेटेड AMD रेडिऑन वेगा ग्राफिक्स के साथ AMD राइजन 4000 सीरीज मोबाइल प्रोसेसर हैं। आठ कोर से लैस, इस प्रोसेसर को तेज परफॉर्मेंस प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। नोटबुक USB-C 3.1 जनरेशन 2, 2 USB 3.1 जनरेशन 1 HDMI 2.0, हेडफोन और नैनो सिक्योरिटी लॉक स्लॉट के साथ है।
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है