Team India के लिए फैंस इस वक़्त ख़ुशी से झूम रहे हैं। लगातार दूसरी बार Team India ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया है। जैसे ही न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कीवी टीम ने जीता, वैसे ही Team India WTC 2023 के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया, क्योंकि अब श्रीलंका आखिरी मैच जीत भी जाती है तो भी उतना जीत प्रतिशत नहीं होगा, जितना फाइनल खेलने के लिए चाहिए।
7 जून से लंदन के द ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन का फाइनल खेला जाएगा। इसमें भारत की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होगी, जो पहले ही WTC फाइनल में प्रवेश करने में सफल रही है। इंदौर में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था, जिसकी मौजूदा चैंपियन न्यूजीलैंड की टीम है।
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल पहली बार 2021 में खेला गया था। इसे न्यूजीलैंड ने जीता था, जिसके फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब भारत के पास अपने दूसरे प्रयास में विश्व टेस्ट चैंपियन बनने का मौका होगा। हालांकि, भारतीय टीम के लिए ये आसान नहीं होगा, क्योंकि इंग्लैंड की सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया की टीम का अच्छा रिकॉर्ड है।
यह भी पढ़ें – Bholaa Trailer: कैदी के रोल में नज़र आए Ajay Devgn, धमाकेदार एक्शन देखने के लिए रहें तैयार
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है