Bollywood में भले ही आप चर्चित इंसान हों लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आपको काम मिलता रहे। एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) बॉलीवुड की बेबाक और शानदार एक्ट्रेस मानी जाती हैं। एक्टिंग के साथ-साथ सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर भी Swara Bhasker बेबाकी से अपनी राय रखती हैं, सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपने बयानों की वजह से अक्सर ट्रोल भी होती रहती हैं। बावजूद इसके उनके पास जितना काम होना चाहिए, नहीं है।
Swara Bhasker ने बॉलीवुड को एक दो नहीं बल्कि करीब 7 हिट फिल्में दी हैं फिर भी वो कम काम मिलने से नाख़ुश हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस का दर्द छलक पड़ा। एक इंटरव्यू में Swara Bhasker ने बताया कि ‘मैंने जान बूझकर रिस्क लिया है। मुझे अपना काम सबसे ज्यादा प्यारा है। इस रिस्क की बड़ी कीमत है। निजी और इमोशनल रुप से रहा है। मुझे पर्याप्त काम नहीं मिलता है। जो मौके मुझे मिले हैं, उससे कहीं ज्यादा बेहतर एक्टर हूं मैं और उससे अधिक काम करने में भी सक्षम हूं। मेरे करियर का ट्रैक रिकॉर्ड बेहतर रहा है। मैं 6-7 ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रही हूं। वेब सीरीज में लीड थी, कभी मुझे खराब रिव्यू नहीं मिले। मुझे ऐसा फील नहीं होना चाहिए कि मुझे पर्याप्त काम नहीं मिलता लेकिन ये साफ है कि उतना काम नहीं है’।
हाल ही में Swara Bhasker कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा बनी थीं। इस यात्रा का हिस्सा बन स्वरा खूब चर्चा में रहीं। किसी ने एक्ट्रेस के इस कदम की तारीफ की तो किसी ने आलोचना की। इस दौरान ली गई तस्वीरों को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। बता दें कि ‘वीरे दी वेडिंग’, ‘नील बटे सन्नाटा’, ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘जहां चार यार’ जैसी फिल्मों में शानदार अदाकारी करने वाली स्वरा अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। Swara Bhasker के वर्कफ्रंट की बात करें तो अपकमिंग फिल्में ‘मीमांसा’ और ‘मिसेज फलानी’ है।
यह भी पढ़ें – Ghaziabad : इस जगह कूड़ा फेंकने पर लगेगा 5 लाख रुपये तक जुर्माना
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है