जल्द शुरू हो सकती है फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ की शूटिंग
बॉलिवुड ऐक्टर Sushant Singh Rajput को गए हुए महीनों बीत गए हैं लेकिन उनके फैंस के दिलों में वो आज भी ज़िंदा हैं। सुशांत की एक फिल्म की घोषणा काफी वक़्त पहले हुई थी जिसका नाम ‘Chanda Mama Door Ke’ था। इस फिल्म में सुशांत एक Astronaut की भूमिका निभाने वाले थे। हालांकि कुछ कारणों से यह फिल्म अटक गई और इसकी Shooting ही शुरू नहीं हो सकी। अब बताया जा रहा है कि फिल्म दोबारा शुरू की जाएगी।
फिल्म ‘Chanda Mama Door Ke’ की घोषणा 2017 में हुई थी। इसके बाद Sushant ने अमेरिका के नासा में कई दिनों तक Astronaut की कठिन ट्रेनिंग भी की थी। हालांकि इस फिल्म की शूटिंग कभी शुरू ही नहीं हो पाई और पिछले साल 14 जून को Sushant Singh Rajput की मौत हो गई। बता दें कि डायरेक्टर संजय पूरण सिंह ने यह बात कही है कि फिल्म दोबारा शुरू होगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि Sushant की जगह इस फिल्म में उस किरदार में किसी और की कल्पना भी नहीं की जा सकती है।
यात्रियों की ज़िन्दगी खतरे में, जकार्ता से उड़ान भरने के बाद यात्री विमान हुआ लापता
इस खबर के आने के बाद Sushant के फैन्स ने नाराजगी जताई है। Sushant की फैमिली फ्रेंड स्मिता पारिख ने Tweet करते हुए मेकर्स से गुजारिश की है कि बिना सुशांत के वह इस फिल्म को न बनाएं। Sushant के अन्य फैन्स ने भी इस बात पर नाराजगी जताते हुए मेकर्स पर आरोप लगाया है कि वे फिल्म के जरिए Sushant के नाम का इस्तेमाल कर फायदा कमाना चाहते हैं और इसलिए इस फिल्म को बंद ही कर देना चाहिए। स्मिता ने एक अन्य Tweet में यह भी कहा है कि Sushant की तरह मेहनत और जुनून से कोई इस किरदार को निभा भी नहीं सकता है।