Bollywood के अपने ज़माने के मशहूर एक्टर Dharmendra के पोते Karan Deol की जल्द ही शादी होने जा रही है। हमेशा से ही देखा जाता है कि बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। इस बीच ऐसी खबर सामने आ रही है कि बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के बेटे Karan Deol की गुपचुप सगाई हो गई है और जल्दी ही शहनाई भी बजने वाली है।
कहा जा रहा है कि पूरे परिवार की मौजूदगी में धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की एनिवर्सरी पर Karan Deol की सगाई हो गई। एक रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने कहा, ‘अभी तक लड़की के बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन करण और वो बीते कुछ वक्त से डेट कर रहे हैं और अब दोनों शादी को लेकर एक्साइटिड हैं। हाल ही में धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की एनिवर्सरी पर दोनों की सगाई हो गई थी, जिस में परिवार और कुछ चुनिंदा दोस्त शामिल हुए थे। शादी में भी रिश्तेदार और करीबी दोस्त ही शामिल रहेंगे और उसकी तैयारी शुरू हो गई है।’
Dharmendra ने कभी नहीं चाहा की उनका कोई भी बच्चा किसी एक्टर या एक्ट्रेस से शादी करे। अब ऐसा माना जा रहा है कि उनके पोते भी इसी बात को मानते हुए किसी बॉलीवुड के सितारे को अपना हमसफर नहीं बनाएंगे। बता दें कि Karan Deol जल्दी ही अपने 2 में नज़र आ सकते हैं, जिस में धर्मेंद्र, बॉबी और सनी भी नज़र आएंगे।
यह भी पढ़ें – जल्द गूंजेगी Vicky Kaushal और Katrina Kaif के घर किलकारी, कैट ने बताई पूरी प्लानिंग
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है