Sunny Deol ने नहीं ली ‘Gadar 2’ में काम करने के लिए मोटी फीस

0
216

आज कल फिल्मों को बनाने के लिए न जाने कितने करोड़ रुपए खर्च कर दिए जाते हैं। वहीं इस बात की कोई गारंटी नहीं होती ही फिल्म चलेगी भी या नहीं। ऐसे वक़्त में फिल्म ‘Gadar 2’ को काफी कम बजट में बनाने की कोशिश की गई है। फिल्म ‘Gadar 2’ के निर्देशक अनिल शर्मा ने बताया कि फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये बहुत बढ़ा चढ़ाकर बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फिल्म की असल लागत उससे बहुत कम रही है।

फिल्म ‘Gadar 2’ को कम बजट में बनाने के लिए निर्देशक अनिल शर्मा ने फिल्म की स्टार कास्ट, इंडियन आर्मी और उत्तर प्रदेश सरकार का शुक्रिया अदा किया, क्योंकि उन्हें इनसे फिल्म का बजट कम से कम रखने में काफी मदद मिली।

Sunny Deol ने अपनी फीस को लेकर कॉम्प्रोमाइज़ किया

अनिल शर्मा ने इस बात से साफ इनकार किया कि गदर-2 का बजट 75 से 100 करोड़ रुपये के बीच रहा है। उन्होंने बताया, “यह बहुत ही किफायती बजट था। हमने हर किसी की फीस को लिमिट में रखने की पूरी कोशिश की। सनी की फीस उतनी ही रही जितनी बताई जा रही है, लेकिन वो ठीक है। क्योंकि सिर्फ एक इंसान की बात है। लेकिन उन्होंने भी अपनी फीस को लेकर कॉम्प्रोमाइज़ किया है।”

आर्मी ने हमारा बहुत सपोर्ट किया : अनिल शर्मा

डायरेक्टर ने बताया, “आजकल हीरो और डायरेक्टर इतनी फीस चार्ज कर देते हैं कि बजट 600 करोड़ पहुंच जाता है। कई बार हीरो ही 150-200 करोड़ रुपये चार्ज कर देता है। हमने तय किया कि हम प्रोडक्शन पर पैसा खर्च करेंगे। आर्मी ने हमारा बहुत सपोर्ट किया, उन्होंने हमें टैंक दिए, लोकेशन दी, जवान दिए। मैं आर्मी का बहुत शुक्रगुजार हूं। हमने उत्तर प्रदेश में शूटिंग करी, जहां हमें राज्य सरकार से बहुत सपोर्ट मिला। हम मुख्य सड़क को ब्लॉक कर दिया करते थे, हमने कई असली के पुल उड़ा दिए।”

एक इंटरव्यू में उन्होंने सनी देओल की फीस को लेकर भी कमेंट किया। अनिल शर्मा ने बताया कि और उन हवा-हवाई फिल्मों पर तंज कसा, जिनमें लीड एक्टर्स की फीस 150 करोड़ के करीब पहुंच जाती है। मालूम हो कि पिछले दिनों रिलीज़ हुई फिल्म ‘आदिपुरुष’ अपने तकरीबन 700 करोड़ रुपये के बजट की वजह से सुर्खियों में रही थी। फिल्म थिएटर बिजनेस के ज़रिए अपनी लागत निकाल पाने में नाकाम रही।

यह भी पढ़ें – Don 3 : Ranveer Singh ही होंगे अगले DON, फरहान अख्तर ने कर दिया ऐलान

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है