CM Yogi से Suniel Shetty ने कही ऐसी बात, हो रही सोशल मीडिया पर तारीफ

0
228

Bollywood में छोटी हो या बड़ी हर फिल्म मेहनत से बनाई जाती है। ऐसे में किसी भी फिल्म को बिना देखे नकार देना कहां का इंसाफ है। इस बात का असर अब सितारों पर भी पड़ने लगा है। ऐक्टर Suniel Shetty, जैकी श्रॉफ और सिंगर कैलाश खेर ने उत्तर प्रदेश के CM Yogi Adityanath से गुरुवार (5 जनवरी) को मुलाकात की। इस दौरान बोनी कपूर और सोनू निगम जैसे कई और सिलेब्स मौजूद थे। उनके मिलने का मकसद Noida के Film City में शूटिंग और इनवेस्टमेंट पर चर्चा करना था। इस दौरान Suniel Shetty ने यूपी के CM Yogi से कुछ ऐसी गुजारिश की कि वहां बैठे Jackie Shroff भी उनकी पीठ थपथपाते दिखे।

Suniel Shetty ने Yogi Adityanath से कहा कि वही Bollywood Boycott ट्रेंड को खत्म कर सकते हैं। इंडस्ट्री में हर कोई दिनभर ड्रग्स नहीं लेता। उन्होंने UP के CM Yogi Adityanath से कहा कि प्रधानमंत्री से भी कहें कि बॉयकॉट बंद करा दें।

Suniel Shetty ने UP के CM Yogi से जो कहा उसकी सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है। वह बोले, ऑडियंस को वापस थिएटर में बुलाना बहुत जरूरी है। ये हैशटैग जो चल रहा है, #BoycottBollywood आपके कहने से ही रुक सकता है। एक गंदी मछली तो कहीं भी होती ही है। लेकिन उसमें हम सबको एक जैसा नहीं गिन सकते कि हम सब ऐसे ही हैं। फिलहाल दर्शकों के दिमाग में यही है कि हिंदी सिनेमा यानी अच्छी जगह नहीं है। हमने अच्छी-अच्छी फिल्में की हैं। मैं बॉर्डर जैसी फिल्म में भी था। काफी अच्छी फिल्मों में मैं था। लेकिन हमारा जो परसेप्शन चल रहा है कि Bollywood Boycott, उसको कैसे हटाया जाए…

ट्विटर पर ट्रेंड चलता है, उसे कैसे रोका जा सकता है। अगर इसे रोका जाए तो… बेशक UP जैसी जगह नहीं है। यह हिंदी सिनेमा का हार्टलैंड है। मैं अगर Suniel Shetty बना तो इसी यूपी की वजह से। Suniel Shetty ने CM Yogi से कहा, अगर आप लीड लेंगे तो यह जरूर हो सकता है। हमारे ऊपर जो कलंक लगा है वो हटना जरूरी है। मुझे लगता है कि सब इस बात से सहमत होंगे। बहुत स्ट्रॉन्ग इमोशन है मेरा। बोलने में बहुत दुख होता है कि यह लांछन लगा है। यह कहते-कहते Suniel Shetty इमोशनल हो गए।

Suniel Shetty ने आगे कहा, 99 फीसदी लोग हम वैसे हैं नहीं। हम दिनभर ड्रग्स नहीं लेते। हम दिनभर गलत काम नहीं करते। अच्छे काम से भी हमेशा जुड़े हैं। भारत को अगर बाहर के देशों से भारतीयों से किसी ने जोड़ा है तो वो है म्यूजिक और कहानियां। अगर हम उस पर ध्यान दें और आदरणीय प्रधानमंत्री जी से आप ये कहें तो बहुत फर्क पड़ सकता है सर।

यह भी पढ़ें – Delhi MCD Mayor Election: ये कैसा मेयर चुनाव, पार्षदों के बीच हाथापाई और धक्का-मुक्की

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है