बेटी के ससुराल जाते ही Suniel Shetty को आई Athiya Shetty की याद,फोटो शेयर कर कही ये बात

0
232

इंसान आम हो या खास लेकिन एक पिता अपनी बेटी के लिए हमेशा ही एक सॉफ्ट कार्नर रखता है। Bollywood एक्ट्रेस और Suniel Shetty की बेटी Athiya Shetty क्रिकेटर KL Rahul से शादी करके उनके घर जा चुकी हैं। अब Suniel Shetty ने तस्वीर के साथ इमोशनल पोस्ट किया है। अथिया और Suniel Shetty इस फोटो में डांस करते दिखाई दे रहे हैं। यह तस्वीर अथिया भी शेयर कर चुकी हैं। अब उनके पिता ने इसमें दिल की बात लिखी है।

Suniel Shetty की लाडली अथिया की अब शादी हो चुकी है। अब उन्होंने शादी की एक तस्वीर के साथ बेटी को याद किया है। सुनील शेट्टी ने लिखा है, जिस दिन से तुम पैदा हुई, मुझे उंगलियों पर नचा रही थी और अब तुमने मुझे अपनी धुन पर नचाया…मेरी बेबी तुमको बहुत प्यार करता हूं… सदा सुखी रहो। अथिया ने Suniel Shetty के पोस्ट पर हार्ट इमोजी बनाए हैं। रिपोर्ट्स में यह भी आया था कि बेटी को दुलहन बना देख सुनील शेट्टी भावुक होकर रो पड़े थे।

शादी के बाद Suniel Shetty मीडिया से मिलने आए और अपने बेटे के साथ मिठाई भी बांटी थी। केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी 23 जनवरी को Suniel Shetty के फार्महाउस में हुई थी। वेडिंग सेरिमनीज करीबियों के बीच हुई थीं। इसमें अथिया के दोस्त इंडस्ट्री के कुछ करीबी शामिल हुए थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Suniel Shetty (@suniel.shetty)

Suniel Shetty के इस पोस्ट पर उनके फैन्स ने कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा है, मैं इस फोटो में एक पिता का प्यार महसूस कर सकता हूं। एक और ने लिखा है, ऐसा पिता सबको मिले। एक ने कमेंट किया है, अन्ना सर पिता के तौर पर आप प्रेरणा देते हो। इससे पहले Suniel Shetty अथिया की शादी की तस्वीरें पोस्ट कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें – कल भूकंप तो आज Pakistan की मस्जिद में आत्मघाती हमला, अब तक 28 लोगों की मौत

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है