इन दिनों PM Narendra Modi अमेरिका के स्टेट विजिट पर गए हुए हैं। जहां उन्होंने काफी लोगों से मुलाकात भी की है। विजिट के दौरान वो Google के CEO सुंदर पिचाई से भी मिले। PM Modi से मुलाकात करने के बाद सुंदर पिचाई ने ऐलान किया कि वो गुजरात में ग्लोबल फिनटेक ऑपरेशन सेंटर खोलेंगे।
PM Modi ने गूगल के अलावा कई कंपनियों के सीईओ से भी मुलाकात की। जिसमें टेस्ला कार कंपनी के मालिक एलन मस्क, चिप बनाने वाली कंपनी माइक्रोन के सीईओ भी शामिल हैं।
PM Modi से मुलाकात के बाद सुंदर पिचाई ने कहा, “पीएम मोदी के ऐतिहासिक अमेरिकी यात्रा के दौरान मुलाकात करना काफी सम्मान की बात है। हमनें प्रधानमंत्री को बताया है कि गूगल इंडिया के अपने डिजिटल फंड में 10 बिलियन डॉलर का निवेश करने जा रहा है। हम गुजरात में ग्लोबल फिनटेक ऑपरेशन सेंटर खोलने का ऐलान करते हैं।”
सुंदर पिचाई ने PM Modi के डिजिटल इंडिया के विजन की भी तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि इसी ब्लूप्रिंट को अन्य देश भी अपना रहे हैं। बता दें, PM Modi और सुंदर पिचाई के बीच यह मुलाकात शुक्रवार को वाशिंगटन में हुई थी।
यह भी पढ़ें – आसमान में खुल गया Flight का दरवाज़ा, अंदर बैठे यात्रियों का हुआ बुरा हाल, देखें वीडियो
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है