कल भूकंप तो आज Pakistan की मस्जिद में आत्मघाती हमला, अब तक 28 लोगों की मौत

0
223

Pakistan में एक तरफ तो लोग वैसे ही महंगाई की मार झेल रहे हैं ऊपर से वहां का माहौल भी सुरक्षित नज़र नहीं आता। Pakistan के पेशावर में एक मस्जिद पर आत्मघाती हमला हुआ है। इस धमाके में अब तक 28 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 100 से ज्यादा घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मस्जिद में उस समय धमाका हुआ, जब बड़ी संख्या में लोग नमाज़ पढ़ने के लिए जमा हुए थे। मृतकों की संख्या में अभी बढ़ोतरी होने की आशंका है। पुलिस अधिकारी सिकंदर खान ने कहा, “इमारत का एक हिस्सा ढह गया है और इसके नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है।”

पेशावर में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, सद्दीक खान ने कहा कि किसी ने तुरंत बम विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन अतीत में इसी तरह के आत्मघाती हमलों के लिए पाकिस्तानी तालिबान को दोषी ठहराया गया है। मस्जिद में लगभग 150 लोग नमाज पढ़ रहे थे, तभी हमलावर ने अपनी आत्मघाती जैकेट में विस्फोट कर लिया। स्थानीय पुलिस अधिकारी जफर खान के मुताबिक, विस्फोट के प्रभाव से मस्जिद की छत ढह गई और कई लोग घायल हो गए।

38 वर्षीय पुलिस अधिकारी मीना गुल ने कहा कि जब बम ब्लास्ट हुआ तो वह मस्जिद के अंदर थे। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वह कैसे बाल-बाल बच गए। गुल ने कहा कि बम फटने के बाद वह रोने और चीखने की आवाजें सुन सकता था। पुलिस ने कहा कि बचावकर्ता मस्जिद के मैदान से मलबे के ढेर को हटाने और मलबे में फंसे नमाजियों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने कहा कि कई घायलों को गंभीर हालत में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आशंका है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। पेशावर अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी है और लगातार आतंकवादी हमले होते रहे हैं।

यह भी पढ़ें – श्रीनगर में बारिश के बीच बरसे Rahul Gandhi, कहा -मुझे डराया गया, सुरक्षा को खतरा होने की बात कही गई…

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है