Bollywood के किंग ख़ान के पास किसी चीज़ की कमी नहीं है। उनकी तरह ही उनकी बेटी Suhana Khan भी जहां जाती हैं वहां महफिल लूट लेती हैं। सोशल मीडिया पर Suhana Khan के फोटोज वीडियोज सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते हैं और ऐसा ही कुछ फिर से हुआ जब वो अलाना पांडे की संगीत सेरेमनी में पहुंचीं।
Suhana Khan ने ग्रे कलर की शिमरी साड़ी पहनी थी, जिस में वो बेहद खूबसूरत दिख रही थीं, लेकिन सोशल मीडिया फोटो वायरल होते ही सब एक सवाल करने लगे कि क्या ये साड़ी उनकी मां Gauri Khan की है?…. दरअसल फैन्स को गौरी खान का एक पुराना लुक याद आ गया है और उसके बाद से ही कहा जा रहा है कि Suhana Khan ने मां गौरी की साड़ी पहनी है।
हालांकि चाहें Suhana Khan ने मां गौरी की साड़ी पहनी हो या फिर उससे मिलती जुलती हो, सुहाना देसी अवतार में खूबसूरत दिख रही हैं। याद दिला दें कि गौरी खान की जिस साड़ी से Suhana Khan की साड़ी मैचिंग बताई जा रही है, वो गौरी ने 2019 में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के वेडिंग रिसेप्शन में पहनी थी। तब शाहरुख- गौरी के फोटोज खूब वायरल हुए थे।
यह भी पढ़ें – UP Crime: मां ने रखा भूखा, टॉयलेट में भी किया बंद, थर्ड डिग्री टॉर्चर देते समय भी नहीं जागी ममता
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है