अब Lucknow University में छात्र कर सकेंगे 1 साल का PG Course

0
383

हर इंसान कम वक़्त में ज़्यादा काम करना चाहता है। जल्द से जल्द पढ़ाई पूरी करके अच्छी नौकरी मिल जाए सभी छात्रों की यही ख़्वाहिश रहती है। अच्छी नौकरी पाने के लिए कभी कभी PG Course की भी ज़रुरत होती है लेकिन दो साल तक कौन पढ़ाई करे यही सोचकर छात्र PG Course करने से बचते हैं। अगर आप भी इसी वजह से परेशान हैं तो अब आपको फ़िक्र करने की ज़रुरत नहीं है। अब एक साल में भी PG Course किया जा सकता है।

लखनऊ विश्वविद्यालय ने अब नई शिक्षा नीति के अनुरूप एक वर्षीय Postgraduate Course(PG Course) बनाने की क़वायद शुरू कर दी है। कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने इसका प्रारूप तैयार करने के निर्देश दिए हैं। जिसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। जिसके सदस्यों में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. पूनम टंडन, डीन कला संकाय- प्रो. प्रेम लता सुमन, डीन अकादमिक- प्रो राकेश चंद्रा, डीन शोध- प्रो. राजीव पांडे, प्रो. पीयूष भार्गव तथा प्रो. रचना मज्जू, शामिल हैं। ये कमेटी एक वर्षीय PG Course का प्रारूप तैयार करेगी। हालांकि सत्र 2022-23 में एक वर्षीय पीजी पाठ्यक्रम(PG Course)लागू हो पाना मुश्किल है।

यह भी पढ़ें – रोड एक्सीडेंट में घायल हुईं Malaika Arora, जल्द हो सकती हैं हॉस्पिटल से डिस्चार्ज

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है