स्टूडेंट ने फिजिक्स की परीक्षा में लिखा Ali Zafar का गाना, शिक्षक ने कहा…

0
241

परीक्षा में कुछ नहीं आने पर स्टूडेंट अक्सर पेपर खाली ही छोड़ देते हैं या फिर जो भी आता है वो लिख देते हैं लेकिन पाकिस्तान के स्टूडेंट ज़रा हटकर नज़र आए। जिसने पेपर में कुछ ऐसा लिखा कि शिक्षक भी गुस्से से लाल हो गया। कई बार कोई गीत हमारे जे़हन में इस तरह बैठ जाता है कि हम उसे बार-बार गुनगुनाते हैं। Pakistani Singer Ali Zafar का ‘झूम’ गाना भी काफी लोकप्रिय हुआ। हालांकि यह किसी ने नहीं सोचा होगा कि कोई स्टूडेंट अपनी फिजिक्स की परीक्षा में भी यही गाना लिखकर चला आएगा।

एक मज़ेदार वीडियो पर सिंगर Ali Zafar ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक पाकिस्तानी शिक्षक का वीडियो शेयर किया है जो कि एक स्टूडेंट की कॉपी चेक कर रहा था। Ali Zafar ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, मुझे यह वीडियो वॉट्सऐप पर मिला। मैं अपने छात्रों से निवेदन करता हूं कि मेरे गानों में फिजिक्स ना देखें। हालांकि फिजिक्स हर जगह है। इस गाने की लिरिक्स में भी है। लेकिन हमारे शिक्षकों औऱ उनकी शिक्षाओं का सम्मान करें। उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है उसमें देखा जा सकता है कि शिक्षक एक छात्र की कॉपी देखकर बेहद दुखी है। वह दिखाता है कि कैसे छात्र ने फिजिक्स के सवाल के जवाब में Ali Zafar का ‘झूम’ गाना लिख दिया।

Video Clip में शिक्षक कहता है टीचर का मज़ाक उड़ाने के लिए छात्र ने लिरिक्स लिखी है। मैं फर्स्ट इयर फिजिक्स की कराची बोर्ड की कॉपी चेक कर रहा हूं। बच्चा समझता है कि कॉपी चेक करने वाला अंधा है और नंबर दे देगा। पहले लिखता है, बड़ा खतरनाक पेपर दिया है कसम से। दिल दुखता है मेरी जान मैंने तुझे देखा, हंसते हुए गालों में, बेबस खयालों में, नदियों में नालों में, शराबों के प्यालों में। इसके बाद म्यूजिक भी दिया गया है, तुन तुना तुन तुन तुन तुन।

शिक्षक आगे वाले सवाल का भी जवाब पढ़ता है। शिक्षक कहता है कि आप जैसी औलाद देखकर आपके पिता को दुख होता होगा। स्टूडेंट ने यह भी लिखा कि उसका मन नहीं है कि किसी सवाल का जवाब दे। लेक्चर के दौरान वह सो जाता था इसलिए कोई जवाब पता ही नहीं है।

यह भी पढ़ें – ठंड से कांपा Delhi-NCR, राजस्थान में भी पारा 0 डिग्री से नीचे लुढ़का

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है