महंगाई की मार के बीच Pakistan में भूकंप के तेज़ झटके  

0
213

महंगाई की मार झेल रहे Pakistan के कई शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए हैं। जानकारी मिली है कि भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 6.3 मांपी गई है। अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के तजाकिस्तान में बताया जा रहा है।

एक तरफ महंगाई से Pakistan की जनता परेशान है। हर दिन किसी न किसी चीज़ के दाम बढ़ जाते हैं ऐसे में भूकंप के तेज़ झटके सभी को परेशान कर रहे हैं। भूकंप इतना तीव्र और डरा देना वाला था कि लोग मारे डर के अपने घरों से बाहर निकल आए।

ख़बरों के मुताबिक, Pakistan के कई शहरों में लोग उस वक्त दहशत में आ गए, जब भूकंप से धरती हिली। जानकारी मिली है कि भूकंप इस्लामाबाद समेत कई शहरों में महसूस हुआ है। जिसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 6.3 मांपी गई है। बता दें कि भूकंप आज ​​दोपहर 1:24 बजे महसूस हुआ। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के तजाकिस्तान में जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था।

यह भी पढ़ें – Rakhi Sawant की मां का निधन, रो रो कर राखी ने भाई को किया याद

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है