शेयर बाजार में तेजी, हरे निशान पर बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी की आज मंगलवार को शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला लेकिन आखिरकार ये हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स में 280.15 अंकों यानी 0.56 अंकों की बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 50051.44 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 78.35 अंकों यानि 0.53 फीसदी की बढ़त देखने को मिली और ये 14814.75 के स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि पिछले हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 933.84 अंक टूट गया था
आज कोर्ट ने सरकार की लोन मोरेटोरियम पॉलिसी में दखल देने से इनकार किया साथ ही लोन मोरेटोरियम की अवधि बढ़ाने से भी इनकार कर दिया है। कोर्ट के इस फैसलों से बैंकों को तो राहत ही मिली लेकिन दूसरी ओर ब्याज माफी मांग रहे रियल एस्टेट सेक्टर जैसे कई अन्य क्षेत्रों को झटका लगा है जिसकी वजह से बैंकिंग शेयरों में तेजी देखने को मिली है
China से नहीं लौट पा रहे भारतीय छात्र
बात दिग्गज शेयरों की करें तो अल्ट्राटेक, श्री सीमेंट, इंडसइंड और एचडीएफसी बैंक और डिविस लैब के शेयरों में उछाल देखने को मिला है वहीं हिंडाल्को, पावर ग्रिड, गेल, ओएनजीसी और आईटीसी के शेयर लाल निशान पर बंद हुए हैं
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है