फिल्म Pushpa इन दिनों हर तरफ चर्चा में बनी हुई है। Pushpa हिंदी ऐमजॉन पर आ चुकी है। सोशल मीडिया पर हिंदी दर्शक इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। फिल्म का ऐक्शन, रोमांस, कॉमेडी और गाने सब पसंद किए जा रहे हैं। वैसे तो मूवी के सारे गाने सुपरहिट हैं। इसका गाना ‘Srivalli’ ट्विटर पर छाया हुआ है। खासतौर पर Allu Arjun के चप्पल वाले हुक स्टेप को फैन्स कॉपी कर रहे हैं और मीम्स भी बनाए जा रहे हैं।
फिल्म Pushpa के गाने जब मेकर्स ने रिलीज़ किए थे तब भी चर्चा में थे लेकिन हिंदी वर्जन ऐमजॉन प्राइम पर आने के बाद फिर से ट्रेंड कर रहे हैं। गाना वाकई काफी मेलोडियस है, इसे यूट्यूब पर 34 मिलियन से ज़्यादा व्यूज मिल चुके हैं। बता दें कि फिल्म Pushpa दो पार्ट्स में बनी है। इसका दूसरा पार्ट अगले साल रिलीज़ होगा। फिल्म Pushpa ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर पैसा बरसाया है। इसके हिंदी वर्जन की कमाई से खुद Allu Arjun भी हैरान है। फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छा फीडबैक मिला और माउथ पब्लिसिटी के बाद बॉक्स ऑफिस आंकड़ों ने रफ्तार पकड़ी। कई दर्शक जो Covid की वजह से सिनेमा हॉल नहीं जा पा रहे थे, अब ओटीटी पर इसका मज़ा ले रहे हैं।
Allu Arjun और रश्मिका मंदाना पर फिल्माया गया गाना ‘Srivalli’ लोगों को काफी पसंद आया। इसमें डांस करते-करते Allu Arjun की चप्पल उतर जाती है। इस स्टेप के काफी चर्चे हैं। कई लोग इसे कॉपी भी कर रहे हैं। बता दें कि Allu Arjun और रश्मिका मंदाना की फिल्म Pushpa साल 2021 की सबसे चर्चित मूवी बन चुकी है। Covid केसेज बढ़ने के बाद भी लोग थिएटर जाकर फिल्म देख रहे हैं। अब मूवी के तेलुगु और हिंदी वर्जन ओटीटी पर भी रिलीज हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें – Alia Bhatt और Ranveer Singh की फिल्म को लेकर Bhansali कर रहे हैं ख़ास तैयारी
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है