Bollywood में एक्टर Sonu Sood अपने अच्छे कामों के लिए और लोगों की मदद करने के लिए पहचाने जाते हैं। Sonu Sood वर्क फ्रंट पर एक्टिव रहने के अलावा जितना हो सकता है लोगों की मदद भी करते रहते हैं। पहले लॉकडाउन के दौरान Sonu Sood ने लोगों की मदद करने का सिलसिला शुरू किया था जो अभी तक जारी है। 2 साल पहले Sonu Sood ने एक लड़की की मदद की थी जिसने अब Gold Medal जीतकर Sonu Sood के चरणों में समर्पित कर दिया है।
Sonu Sood ने लिखा, ‘जब आप देखते हैं कि आपका दूसरों के जीवन पर एक सकारात्मक प्रभाव रहा है, तो ये आपके जीवन को और भी ज्यादा सार्थक बना देता है। मैं अमृतपाल से 2 साल पहले मिला था जब उसे अर्जेंटली घुटने की सर्जरी की जरूरत थी। उसके सपने बहुत पड़े थे लेकिन हालात उसके साथ नहीं थे। उसे वहां तक पहुंचने में मदद करना मेरी जिंदगी के सबसे बड़े सम्मानों में से एक है, और उसके हाथों में ये मैडल देखना इसे और सार्थक बना गया।’
Sonu Sood ने लिखा, ‘ऑल इंडिया कराटे चैंपियन अमृतपाल ने अपने प्रतिद्वंदी को एक भी पॉइंट दिए बगैर Gold Medal जीत लिया और जल्द ही वह Birmingham में होने जा रहे कॉमनवेल्थ खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। मुझे यकीन है कि वो हमारे और हमारे देश के लिए गौरव लेकर लौटेंगी।’ Sonu Sood की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए अमृतपाल ने अपना मेडल उन्हें समर्पित करने की बात कही।
View this post on Instagram
अमृतपाल ने लिखा, ‘अपने सेवियर Sonu Sood सर से मिली, जिन्होंने 2 साल पहले मेरी मदद की थी। ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में जीता हुआ ये गोल्ड मैडल आपको डेडिकेट कर रही हूं सर। थैंक्यू सो मच बुरे वक्त में मेरी मदद करने के लिए। आपकी मदद के बिना मैं ये सब नहीं कर पाती।’
यह भी पढ़ें – नहीं चला Shah Rukh Khan का कमाल, जाने Rocketry का Collection
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है