धीमे धीमे Corona virus अपनी पकड़ मज़बूत कर रहा है। Bollywood में कई लोगों को अपनी चपेट में लेने के बाद अब सिंगर Sonu Nigam और उनका पूरा परिवार Corona Positive पाया गया। इस बात की जानकारी सिंगर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए फैंस के साथ साझा की है।
View this post on Instagram
वीडियो में Sonu Nigam ने बताया है कि उनके साथ उनकी पत्नी मधुरिमा, बेटा नीवान और बहन भी Corona Positive है। उन्होंने लोगों से कहा है कि डरने की नहीं, लेकिन संभलने की जरूरत है। Sonu Nigam अभी अपनी पूरी फैमिली के साथ क्वारंटाइन में हैं। बता दें कि Sonu Nigam इन दिनों इंडिया से दूर दुबई में हैं।
Sonu Nigam ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ”आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं। मैं कोविड पॉजिटिव हूं। आगे वह वीडियो में अपनी कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट और काम के बारें में अपडेट करते हुए दिख रहे हैं। Sonu Nigam वीडियो में बताते हैं कि मैं कोविड पॉजिटिव हूं…ये बात कुछ लोगों को पता है और बहुत लोगों को नहीं पता है, लेकिन ये सच है मुझे लग नहीं रहा है कि मैं कोविड पॉजिटिव हूं, हालांकि अभी मैं दुबई में हूं। मुझे इंडिया आना था क्योंकि भुवनेश्वर में मुझे परफॉर्म करना था और सुपर सिंगर सीजन 3 का शूट भी करना था।
वीडियो में Sonu Nigam आगे कहते हैं कि मैंने कई बार Corona Test करवाया और पॉजिटिव निकला। मुझे कुछ पता नहीं चल रहा है। लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैं धीरे-धीरे ठीक हो जाऊंगा। मैंने कितनी बार वायरल और गले खराब में कॉन्सर्ट किए हैं और उससे तो ये काफी बेहतर है। कोविड पॉजिटिव हूं लेकिन मैं मर नहीं रहा हूं। मेरा गला भी चल रहा है यानी मैं ठीक हूं। लेकिन मुझे बुरा लग रहा है कि बहुत नुकसान हुआ है। मेरी जगह बाकी सिंगर पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें: फिल्मों पर होने लगा Corona अटैक, Prabhas की ‘Radhe Shyam’ भी…
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है