Bollywood एक्ट्रेस Sonakshi Sinha जल्द ही शादी करने वाली हैं लेकिन किससे…? आप भी सोच में पड़ गए न।Sonakshi Sinha के जवाब की देरी है, जैसे ही वो हां करेंगी तभी उनकी शादी हो जाएगी। दूल्हे मियां भाईजान के रिश्तेदार हैं इस लिहाज़ से Sonakshi Sinha उनके खानदान का हिस्सा बनने जा रही हैं।
बॉलीवुड में इन दिनों शादी का माहौल है। राजकुमार राव-पत्रलेखा और आदित्य सील-अनुष्का रंजन की शादी के बाद अब फैंस रूमर्ड कपल विकी कौशल- कटरीना कैफ और आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की शादी की देखने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि इस अपकमिंग शादी की लिस्ट में अब और नाम शामिल हो गया है। जी हां। एक और बड़ी सेलिब्रेटी की शादी को लेकर खबरें आ रही हैं। वह सेलिब्रेटी कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी और ‘दबंग’ एक्ट्रेस Sonakshi Sinha हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो Sonakshi Sinha भी जल्द सेलिब्रिटी मैनेजर Bunty Sajdeh से शादी करने की प्लानिंग कर रही हैं। दावा किया गया है कि यह जोड़ा जल्द ही शादी करने वाला है। बता दें कि बंटी सलमान खान के रिश्ते हैं।
Sonakshi Sinha का नाम साल 2012 लंबे समय से बंटी सजदेह के साथ जोड़ा जा रहा है। हालांकि दोनों ने कभी इस बारें में खुल कर बातें नहीं की। हालांकि कई सेलिब्रिटिज पार्टी में इन दोनों को साथ-साथ देखा गया। रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि Sonakshi Sinha के घरवालों को तो बंटी बेहद पसंद हैं अगर दोनों शादी करते हैं तो न तो खान या सजदेह परिवार को कोई आपत्ति होगी और न ही सिन्हा परिवार को कोई परेशानी है। हालांकि कपल के परिवार वाले इस इंतजार में हैं कि कब Sonakshi Sinha इस शादी के लिए हां करती हैं। बता दें कि बंटी सजदेह पीआर एंजेसी कॉर्नरस्टोन के मालिक है। वह रिश्ते में सलमान खान के भाई सोहेल खान की पत्नी सीमा खान के सगे भाई हैं। इतना ही बंटी विराट कोहली और युवराज सिंह के अच्छे दोस्त भी हैं।
यह भी पढ़ें – ‘Antim’ ने दिया Salman Khan को तगड़ा झटका, जानें पूरा मामला
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है