सूरज से उठने वाला तूफान दुनिया पर डालेगा असर, GPS और इंटरनेट कनेक्शन होगा बाधित : NASA

0
243

अभी तक तो हल्के फुल्के तूफ़ान से लोग डर जाते हैं। ज़रा सोचकर देखिए अगर सूरज से तूफान उठने लगे तो क्या होगा। इस बार ज़मीन के तूफ़ान नहीं बल्कि सूरज से उठने तूफान को लेकर चिंता जताई जा रही है। बीते हफ्ते आए सोलर फ्लेयर्स की ताकत कम हुए ज़्यादा वक़्त भी नहीं हुआ है कि इसी बीच अमेरिकी अंतरिक्ष अनुसंधान एजेंसी NASA ने एक बार फिर सोलर फ्लेयर्स की आशंका जताई है।

NASA ने कहा कि सूरज से उठने वाला तूफान पिछले वाले सोलर फ्लेयर्स से भी ज्यादा खतरनाक होने वाला है। इस तूफान का सीधा असर दुनिया पर पड़ने वाला है। यहां तक ​​कि पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र पर भी इसका बड़ा प्रभाव पड़ कर सकता है। जिससे जीपीएस और इंटरनेट कनेक्शन बाधित हो सकता है।

जानें, क्या होता है सोलर फ्लेयर्स

NASA के वैज्ञानिकों के अनुसार, सोलर फ्लेयर्स सूर्य के केंद्र से निकलने वाली प्लाज्मा और चुंबकीय तरंगों के बड़े विस्फोट से बनते हैं। जिसके परिणामस्वरूप अरबों सौर कण चारों ओर बिखर सकते हैं। सौर मंडल पर इसका प्रभाव रोका नहीं जा सकता है। एक हफ्ते पहले सौर मंडल में सोलर फ्लेयर्स के रूप में उठने वाला तूफान देखा गया था। उसका प्रकाश भी पृथ्वी पर आया।

सभी सोलर फ्लेयर्स पृथ्वी तक नहीं पहुंचते हैं, लेकिन सोलर फ्लेयर्स या हाई-स्पीड सोलर विंड्स और कोरोनल मास इजेक्शन (CMEs) पृथ्वी के निकट अंतरिक्ष और ऊपरी वायुमंडल में अंतरिक्ष के मौसम को प्रभावित कर सकते हैं। सौर तूफान ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस), रेडियो और उपग्रह संचार जैसी अंतरिक्ष संबंधी सेवाओं के संचालन को प्रभावित कर सकते हैं। इसके कारण विमान उड़ान, पावर ग्रिड और स्पेस रिसर्च कार्यक्रम असुरक्षित हो जाते हैं।

सूरज से उठे तूफान से हिंद महासागर सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ। जिससे वायरलेस कनेक्शन में कहीं-कहीं बाधाएं आईं। लेकिन इस बार सूरज से उठने वाला तूफान बड़ा और अधिक प्रभावशाली है। वैज्ञानिकों ने कहा कि 19 अप्रैल को नासा ने एक सोलर फ्लेयर्स के बढ़ने की घोषणा की। इसी तरह 20 अप्रैल को सूरज से उठे तूफान ने धरती को प्रभावित किया। इससे होने वाले नुकसान की आशंका पहले से ही थी। नए सौर तूफानों के आने से नुकसान और बढ़ सकता है।

यह भी पढ़ें – इंसानों के पीने लायक नहीं,’Gaumutra’ में मौजूद हैं ख़तरनाक बैक्टीरिया : रिसर्च

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है