Soha Ali Khan को Emraan Hashmi लगते थे बेकार ऐक्टर, जानें वजह

0
438

Bollywood एक्ट्रेस Sharmila Tagore की बेटी Soha Ali Khan इन दिनों फिल्मों से दूर हैं। Soha Ali Khan ने बॉलिवुड में ‘दिल मांगे मोर’ से डेब्यू किया था। वह Emraan Hashmi के साथ ‘तुम मिले’ फिल्म में नज़र आईं थीं। हाल में ही एक इंटरव्यू में Soha Ali Khan ने Emraan Hashmi के साथ काम करने के अनुभव को शेयर किया। हर इंसान किसी न किसी के बारें में अपनी एक राय बनाता है लेकिन Soha Ali Khan को Emraan Hashmi अच्छे ऐक्टर नहीं लगते थे।

Soha Ali Khan ने कहा कि ‘मुझे उनके साथ काम करने से पहले ऐसा लगता था कि वह अच्छे ऐक्टर नहीं होंगे लेकिन Emraan Hashmi के साथ काम करने के बाद पता चला वह बढ़िया ऐक्टर हैं।’ बता दें Soha Ali Khan और Emraan Hashmi ने अब तक केवल एक ही फिल्म ‘तुम मिले’ में साथ में काम किया है।

एक इंटरव्यू में Soha Ali Khan से पूछा गया कि अपने दो को-स्टार्स आर माधवन और Emraan Hashmi में से एक को चुनना हो तो आप किसे चुनेंगी। इस पर Soha Ali Khan कहती हैं कि ‘मैंने ज्यादा काम Emraan Hashmi के साथ किया है क्योंकि ‘तुम मिले’ में मेरा रोल ज्यादा लंबा था। मेरा दोनों ही ऐक्टर के साथ काम करने का अनुभव अच्छा रहा है लेकिन मैं यहां Emraan Hashmi का नाम लेना चाहती हूं। मुझ पर उनका एक इंप्रेशन रहा है। मुझे लगता था कि Emraan Hashmi बहुत अलग तरह के होंगे। लेकिन फिल्म के दौरान मुझे पता चला कि वह बहुत प्रोफेशनल हैं। वह हमेशा समय पर सेट पर आते थे और एक गर्म जोशी के साथ काम करते हैं। इसके बारे में मुझे पहले अंदाजा नहीं था।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Soha (@sakpataudi)

Soha Ali Khan ने कहा कि ‘मुझे नहीं मालूम आखिर Emraan Hashmi के बारे में मुझे नेगेटिव क्यों लगता था। मुझे ऐसा लगता था कि वह लेट उठते होंगे और अपनी लाइनें अच्छे से याद नहीं कर पाएंगे। दरअसल मैंने इससे पहले उनका काम नहीं देखा था। जब मैंने उनके साथ काम किया तो मुझे पता चला कि मैंने उन्हें कम आंका था, वह बढ़िया ऐक्टर हैं।’

यह भी पढ़ें – Shah Rukh Khan को याद आया Instagram का आईडी-पासवर्ड

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है