Bollywood में ऐसी कई फ़िल्में बनी हैं जिसमें कई सितारों ने पुलिस ऑफिसर का रोल निभाया है। वहीं निर्देशक रोहित शेट्टी की बात कुछ और होती है। रोहित शेट्टी ने बीते कुछ सालों में कई दमदार मसाला फिल्में दी हैं, जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया है। एक ओर जहां गोलमाल जैसी फिल्मों से उन्होंने दर्शकों को खूब हंसाया है तो दूसरी ओर Singham से कॉप यूनिवर्स भी बनाया है। सिंघम, सिम्बा और सूर्यवंशी के बाद अब Singham Again के साथ रोहित अभी तक की सबसे बड़ी कॉप फिल्म बनाने की तैयारी में हैं।
फिल्म Singham Again में अजय देवगन के साथ ही दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और जैकी श्रॉफ नज़र आएंगे। एक रिपोर्ट में बताया, ‘सिंघम अगेन इस साल अगस्त तक शुरू हो जाएगी और 2024 के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज़ की जाएगी। रोहित का प्लान है कि वो फिल्म के एक्शन सीन्स को को देश-विदेश के असली हिस्सों में शूट करे। सिंघम 3 को इंडिया की सबसे बड़ी कॉप फिल्म बनाने का प्लान है। सिंघम, रोहित शेट्टा का पसंददीदा किरदार है और इस बार वो इसे कॉप यूनिवर्स के साथ एक कदम ऊपर ले जाने की तैयारी में हैं।’
Singham 3 में इस बार एक बार से सूर्यवंशी की तरह कैमियो देखने को मिलेंगे। फिल्म में जहां अजय देवगन, सिंघम के रोल में दिखेंगे तो सूर्यवंशी बनकर अक्षय कुमार और सिंबा बनकर रणवीर सिंह का कैमियो होगा। इसके साथ ही दीपिका पादुकोण भी फिल्म में बतौर फीमेल कॉप नजर आएंगी। इन सभी के अलावा फिल्म में करीना कपूर खान दिखेंगी और विलेन के रोल में जैकी श्रॉफ होंगे। वहीं इस फिल्म में एक यंग कॉप को भी जोड़ने का प्लान है, जो रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन पुलिस फोर्स के सिद्धार्थ मल्होत्रा नहीं हैं।
इस फिल्म के लिए अजय देवगन करीब 100-115 दिनों तक शूट करेंगे, वहीं 20 दिनों में रणवीर-अक्षय भी फिल्म में अपना कैमियो पूरा करेंगे। फिल्म में करीना कपूर खान, सिंघम की पत्नी के रोल में दिखेंगी तो वहीं जैकी श्रॉफ विलेन होंगे और उनका किरदार सूर्यवंशी के बाद से ही आगे बढ़ेगा। उम्मीद है कि सूर्यवंशी के बाद बड़े पर्दे पर अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और अजय देवगन को एक साथ एक्शन करते देखना, दर्शकों के लिए मज़ेदार होगा।
यह भी पढ़ें – Singham 3 : Vicky Kaushal बनेंगे कॉप यूनिवर्स के अब तक के सबसे खूंखार ऑफिसर!
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है