Sidharth Malhotra ने भोजपुरी भाषा बोलने पर कहा- ‘लैट्रीन वाली फीलिंग आई’

0
251

Bollywood की एक्ट्रेस Kiara Advani और एक्टर Sidharth Malhotra ने 7 फरवरी को जैसलमेर में सात फेरे लिए। Sidharth Malhotra अपनी अच्छी अदाकारी के लिए भी पहचाने जाते हैं ऐसे में उनकी हर बात का असर उनके फैंस पर भी होता है। Bollywood फिल्मों के साथ साथ भोजपुरी फिल्मों को भी काफी पसंद किया जाता है। Sidharth Malhotra ने एक बार नेशनल टेलीविजन पर भोजपुरी भाषा का अपमान किया था। उन्होंने भोजपुरी अभिनेता मनोज बाजपेयी के सामने ही भोजपुरी भाषा की तुलना लैट्रीन से कर डाली थी। जब अभिनेता का वीडियो सामने आया तब उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। भोजपुरी अभिनेत्री नीतू चंद्रा भी Sidharth Malhotra के इस तरह के बयान पर नाराज़ नज़र आईं।

जानें, क्या हुआ था

‘Bigg Boss’ के 11वें सीजन के दौरान Sidharth Malhotra, मनोज बाजपेयी और राकुल प्रीत अपनी फिल्म ‘अय्यारी’ का प्रमोशन करने पहुंचे थे। इसी दौरान, ‘बिग बॉस’ के सेट पर मनोज बाजपेयी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को भोजपुरी में डायलॉग बोलने के लिए बोला। Sidharth Malhotra ने बड़ी मुश्किल से डायलॉग तो बोल दिया लेकिन इसके बाद उन्होंने भोजपुरी भाषा की इंसल्ट कर दी थी। उन्होनें, भोजपुरी भाषा पर टिप्पणी करते हुए कहा था, ‘लैट्रीन वाली फीलिंग आ रही है लेकिन अच्छा लगा’।

जैसे ही Sidharth Malhotra का यह वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया। भोजपुरी अभिनेत्री नीतू चंद्रा भी भड़क गई थीं। उन्होंने ट्वीटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘सिद्धार्थ मल्होत्रा, जिन्हें कुछ बेहतरीन लोगों के साथ काम करने का मौका मिला…जिन्होंने आउटसाइडर होते हुए भी फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया, वह इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं? उन्होंने नेशनल टीवी पर भोजपुरी का अपमान किया। मैं हैरान हूं! कैसे आपको भोजपुरी में बोलना लैट्रीन जैसी फीलिंग दे सकता है। आपको शर्म आनी चाहिए।’

नीतू के इस ट्वीट के तुरंत बाद Sidharth Malhotra ने अपने बयान के लिए सबसे माफी मांगी थी। उन्होंने लिखा था, ‘जब मैं हाल ही में एक टीवी शो में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचा था तब मैंने एक नई भाषा बोलने की कोशिश की। अगर इस दौरान अनजाने में मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई हो तो मैं माफी मांगना चाहता हूं। मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि मेरी मंशा किसी का अनादर करने की नहीं थी।’

यह भी पढ़ें – सालों पुराना Raj Kapoor का बंगला बिका, जानें किस कंपनी ने खरीदा

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है