चुनाव में जीत के बाद सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि गद्दी का हक़दार कौन होगा भले ही पद कोई सा भी हो। कुछ ऐसा ही हाल इस वक़्त कर्नाटक की सियासत में भी देखने को मिल रहा है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद पर तीन दिनों तक चली खींचतान के बाद कांग्रेस ने Siddaramaiah के पक्ष में फैसला लिया है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक Siddaramaiah गुरुवार(18 मई) को ही सीएम पद की शपथ लेंगे।
Siddaramaiah को फिलहाल अकेले ही शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद उनकी कैबिनेट पर विचार होगा। डिप्टी सीएम भी बनाए जा सकते हैं, जिसकी रेस में स्वाभाविक रूप से डीके शिवकुमार हैं। हालांकि वह पार्टी पर दबाव बनाने के लिए कहते रहे हैं कि यदि उन्हें सरकार की कमान नहीं मिली तो वह सिर्फ एक विधायक रहेंगे। इस बीच हाईकमान डीके शिवकुमार को मनाने में जुटा है। कहा जा रहा है कि आज शाम तक या फिर कल डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनाए जाने पर फैसला हो सकता है।
राहुल गांधी फिलहाल डीके शिवकुमार से बात कर रहे हैं और उन्हें राज़ी किया जा रहा है कि वह डिप्टी सीएम बन जाएं। डीके शिवकुमार को यह भी समझाया गया है कि Siddaramaiah की उम्र हो गई है और अब आगे वही चेहरा होंगे। इसलिए वह डिप्टी सीएम पद पर राजी हो जाएं और बदले में उन्हें अहम मंत्रालय दे दिए जाएंगे। इस तरह कुछ बड़े मंत्रालयों के साथ डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम बन सकते हैं। कहा जा रहा है कि कांग्रेस हाईकमान कर्नाटक में राजस्थान जैसे हालात नहीं पैदा होने देना चाहता।
यह भी पढ़ें – बागेश्वर बाबा के बाबा होने पर Lalu Yadav ने दिया ये रिएक्शन, बोले – बागेश्वर कौन चीज है, उ कौनो बाबा है?
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है