Bollywood के सितारों को पसंद करने वालों की गिनती नहीं की जा सकती। सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इनको फैंस पसंद करते हैं। एक्ट्रेस Deepika Padukone को ब्यूटी विद ब्रेन का टैग हासिल है। कई बार Deepika Padukone बेहद स्मार्टनेस के साथ सिच्युएशन को हैंडल कर लेती हैं। इसके साथ ही Deepika Padukone जब हाथ में माइक थामती हैं तो अपने जबावों से अच्छे अच्छों की बोलती बंद कर देती हैं। Deepika Padukone का ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर देखने को मिला है।
Deepika Padukone इन दिनों पति Ranveer Singh के साथ अमेरिका में हैं। यहां से दीपिका-रणवीर की काफी सारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं जो कि ख़ूब वायरल हो रहे हैं। दीपिका और रणवीर ने कैलिफोर्निया के सैन जोस में कोंकणी सम्मेलन में हिस्सा लिया और Deepika Padukone इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। इस दौरान Deepika Padukone एकदम देसी लुक में नज़र आईं, जिसे देखकर उनके फैंस उन पर फिदा हो गए। इंटरनेट पर इस इवेंट से सामने आए एक नए वीडियो में फैंस ने चिल्लाकर Deepika Padukone से कहा, ‘We love you’। इस पर Deepika Padukone ने अंग्रेजी में कहा, “अब मैं शादीशुदा हूं। तमीज़ से पेश आओ।” हालांकि Deepika Padukone इस दौरान गुस्से में नहीं बल्कि काफी चिल और मज़ाकिया मूड में दिखाई दे रही थीं।
View this post on Instagram
अमेरिका में दीपवीर अपने हर पल को इन्जॉय करने में बिज़ी हैं। उनकी एक और वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें रणवीर और Deepika Padukone एक कॉन्सर्ट अटेंड करते दिख रहे हैं। वो भी म्यूजिक कम्पोजर शंकर महादेवन का। इस म्यूजिकल कॉन्सर्ट में Deepika Padukone और रणवीर ने पहुंचकर लोगों की शाम बना दी। खास बात ये थी कि इस कॉन्सर्ट में Deepika Padukone व रणवीर दोनों ही देसी लुक में पहुंचे थे। जिन्हें देख लोगों को ज्यादा हैरानी हुई। Deepika Padukone और रणवीर वहां सिर्फ अकेले नहीं पहुंचे हैं बल्कि Deepika Padukone अपने माता-पिता और बहन के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं।
यह भी पढ़ें – Kiara Advani से मिलने के लिए फैन ने किया कुछ ऐसा जिसे देख एक्ट्रेस का हुआ बुरा हाल
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है