Shivraj Singh Chouhan ने किया ऐलान, Olympics में पदक जीतिए और बन जाइए ‘DSP’

0
291

Madhya Pradesh के CM Shivraj Singh Chouhan ने सोमवार (27 दिसंबर) को कहा कि Olympics और एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों को डीएसपी (Deputy Superintendent of Police, DSP) और डिप्टी कलेक्टर नियुक्त किया जाएगा। Shivraj Singh Chouhan ने रवीन्द्र भवन में मध्य प्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह में वर्ष 2020 की खेल प्रतिभाओं को सम्मानित करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बात कही।

इस दौरान केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी कार्यक्रम में मौजूद थे। इस अवसर पर CM Shivraj Singh Chouhan और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने Madhya Pradesh में अगले साल होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 के लोगो का भी अनावरण किया।

CM Shivraj Singh Chouhan ने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों के करियर को लेकर चिंतित होते हैं। माता पिता बच्चों को खेलों में शामिल होने से रोकते हैं। बच्चों की प्रसन्नता खेलते समय अद्भुत होती है। खेल जिंदगी का अंग है। इसके साथ ही CM Shivraj Singh ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम के हॉकी खिलाड़ी विवेक प्रसाद सागर (Vivek Prasad Sagar) को डिप्टी एसपी बनाए जाने का उदाहरण देते कहा कि राज्य सरकार ने फैसला किया है कि Olympic and Asian Games में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को डिप्टी एसपी और डिप्टी कलेक्टर के पद पर नियुक्त किया जाएगा।

CM Shivraj Singh Chouhan ने कहा कि राज्य सरकार ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले 10 खिलाड़ियों को पुलिस बल में सब इंस्पेक्टर और 50 को कांस्टेबल के पद पर नियुक्त करने का भी निर्णय लिया है। यही नहीं खेलो इंडिया में अच्छा प्रदर्शन करने वाली और पदक जीतने वाली टीमों या खिलाड़ियों को कोचिंग के लिए सालाना 5 लाख रुपये दिए जाने का फैसला लिया गया है। CM Shivraj Singh ने कहा कि राज्य सरकार धीरे-धीरे ग्रामीण स्तर पर भी खेल के बुनियादी ढांचे का विकास करेगी। वहीं केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने Madhya Pradesh खेल विभाग की निशानेबाजी और घुड़सवारी अकादमियों की प्रशंसा की और उन्हें देश में सर्वश्रेष्ठ अकादमियों में से एक बताया।

CM Shivraj Singh Chouhan ने कहा कि प्रदेश में खेल के अनुरूप वातावरण बन रहा है। हर जिला, ब्लॉक और पंचायत स्तर पर खेल अधोसंरचना का विकास किया जा रहा है। प्रदेश में उत्कृष्ट खेल अधोसंरचना तो होगी ही, साथ ही खिलाड़ियों को खेल के लिये हर सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी और Madhya Pradesh खेलों में भी नंबर वन बनेगा। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। Madhya Pradesh के खिलाड़ी प्रतस्पिर्धा में डटकर मुकाबला कर मेडल लेकर आएं। सरकार भोपाल के बरखेड़ा नाथू में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम का निर्माण कर रही है।

यह भी पढ़ें – नहीं मरना चाहते थे Sushant Singh Rajput, पोस्टमॉर्टम करने वाले शख्स का दावा- उनकी हत्या हुई

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है