Bollywood की बात करें या टीवी की दुनिया की, यहां की हकीक़त जो जानता है वो इस दुनिया को अच्छा नहीं कहता है। परदे के पीछे की हकीक़त किसी के भी होश उड़ा सकती है। लोगों को परदे के सामने की चमचमाती दुनिया देखकर मज़ा आता है लेकिन जब परदे के पीछे की बातें सामने आती हैं तो रूह कांप जाती है। रिएलिटी शो के कंटेस्टेंट शिव ठाकरे (Shiv Thakare) ने कास्टिंग काउच पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि ‘मुंबई आने के बाद उन्हें पता चला कि इस शहर में सिर्फ लड़कियों को ही नहीं बल्कि लड़कों को भी शिकारियों से डर लगता है।’
Shiv Thakare की बातों ने सबको हैरान कर दिया। ‘रोडीज’ और ‘बिग बॉस’ जैसे रिएलिटी शोज से प्रसिद्धि पाने वाले शिव ठाकरे ने अपने शुरुआती दिनों को याद किया। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी तब एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें ऑडिशन के बहाने मसाज सेंटर बुलाया था।
जानें, पूरा मामला
एक इंटरव्यू में शिव ठाकरे ने कहा, ‘शुरुआती दिनों की बात है। मैं किसी चीज का ऑडिशन देने आराम नगर गया था। वहां पर मौजूद कास्टिंग डायरेक्टर मुझे बाथरूम ले गया। बाथरूम में उसने मुझसे कहा कि मैं ऑडिशन के बाद उससे मसाज सेंटर पर मिलूं। उसके शब्द कुछ ऐसे थे, ’यहां पर न एक मसाज सेंटर है। ऑडिशन के बाद तुम वहां आओ, तुम तो वर्कआउट भी करते हो।’ मुझे समझ नहीं आया कि रोल और मसाज सेंटर का क्या संबंध। लेकिन, फिर भी मैं वहां चला गया। मैं नहीं चाहता था कि उस कास्टिंग डायरेक्टर से मेरा कोई पंगा हो। उस दिन मुझे समझ आया कि जब कास्टिंग काउच की बात आती है न तब पुरुषों और महिलाओं के बीच कोई भेदभाव नहीं होता है।’
Shiv Thakare ने आगे कहा, ‘एक बार नहीं दूसरी बार भी मेरे साथ ऐसा ही कुछ हुआ। चार बंगलो में एक मैडम थीं। वह दावा कर रही थीं कि उन्होंने कई लोगों का करियर बनाया है और मेरा भी करियर बना देंगी। लेकिन, इसके लिए मुझे रात के 11 बजे ऑडिशन देने उनके पास जाना पड़ेगा। मैं समझ गया कि रात में उन्हें मेरा कौन-सा ऑडिशन लेना है। इसलिए मैंने बहाना बना दिया। मैंने उनसे कहा कि मुझे कुछ काम है। हालांकि, मेरे मना करने पर वह भड़क गईं। उन्होंने कहा कि ऐसे मुझे इंडस्ट्री में कभी भी कोई भी काम नहीं देगा।’
यह भी पढ़ें – Kartik Aaryan का वेडिंग वीडियो हुआ लीक, फेरे लेते हुए इमोशनल नज़र आए कार्तिक
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है