Bollywood एक्ट्रेस Shilpa Shetty हर त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाती हैं। इस बार भी होली से पहले वो होलिका दहन के लिए तैयार नज़र आईं। Shilpa Shetty Kundra ने अपने पूरे परिवार के साथ होलिका दहन करते हुए वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। वीडियो में Shilpa Shetty के साथ उनके पति राज कुंद्रा, और उनके बच्चे विवान और समिशा भी नज़र आ रहे हैं।
पोस्ट किए गए वीडियो में Shilpa Shetty कुंद्रा उन रिवाजों के बारे में बता रही हैं जो वह अपने घर से निगेटिविटी हटाने के लिए करती हैं। लेकिन फिर इस वीडियो में ऐसा क्या है जिसके चलते लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं…? इस वीडियो में Shilpa Shetty के पति राज कुंद्रा भी लंबे वक्त बाद बिना मास्क के नज़र आ रहे हैं। बता दें राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले के बाद से ही हर जगह मास्क में नज़र आते रहे हैं।
View this post on Instagram
दरअसल Shilpa Shetty इस वीडियो में होलिका दहन के दौरान जूतियां पहनी नज़र आ रही हैं। इसके अलावा होलिका दहन में शिल्पा शेट्टी बांस जलाती नजर आ रही हैं। इसी बात पर ढेरों यूजर्स ने नाराजगी जताई है। एक यूजर ने लिखा, “हिंदू धर्म में बांस जलाना वर्जित है.. हैप्पी होली।” वहीं एक शख्स ने लिखा, “पहले अपने फुटवियर उतारकर आइए।”
यह भी पढ़ें – Happy Birthday: एक्टिंग सीखने के लिए इस एक्टर ने की थी चोरी,भाग के गए थे मुंबई
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है