TV एक्ट्रेस Tunisha Sharma को गुज़रे हुए महीनों हो गए हैं वहीं तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में Sheezan Khan करीब 2 महीने से ज़्यादा समय से जेल में बंद थे। उन पर तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा। शनिवार को Sheezan Khan को ज़मानत मिल गई थी जिसके बाद आज (5 मार्च) वह जेल से रिहा हुए।
Sheezan Khan जेल से बाहर निकले जहां उन्हें लेने के लिए उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे। एक्टर की मां कहकशां परवीन और उनकी दोनों बहनों ने उन्हें गले लगाया। इस मौके पर परिवार के सदस्य भावुक हो गए। शीजान 70 दिन बाद जेल से बाहर निकले हैं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की। समाचार एजेंसी ने Sheezan Khan की कई तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ लिखा, ‘तुनिषा शर्मा आत्महत्या केस में आरोपी टीवी एक्टर शीजान खान आज थाने सेंट्रल जेल से ज़मानत पर रिहा हो गए।‘
24 दिसंबर 2022 को तुनिषा ने वालिव के पास टीवी सीरियल के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। तुनिषा की मां ने 28 वर्षीय Sheezan Khan के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। देर रात ही एक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया था। तब से वह जेल में ही रहे। बीते शनिवार को मुंबई के वसई कोर्ट ने शीजान खान को ज़मानत दी थी। जज आरडी देशपांडे ने शीजान को एक लाख रुपए के मुचलके पर रिहा करने का आदेश दिया था।
कोर्ट ने एक्टर को अपना पासपोर्ट जमा करने और कोर्ट की अनुमति के बिना देश छोड़कर नहीं जाने के लिए भी कहा। ज़मानत की सुनवाई के वक्त शीजान के वकील शरद राय ने दलील दी कि मामले में जांच पूरी हो चुकी है और आरोपपत्र दाखिल किया जा चुका है। ऐसे में उन्हे ज़मानत पर रिहा किया जाए।
यह भी पढ़ें – Imran Khan को गिरफ़्तार करने पहुंची पुलिस, तोशाखाना मामले में जाएंगे जेल!
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है